राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खान) से सम्मानित हुई एनसीएल
सबसे लंबे समय तक दुर्घटना मुक्त रहने के लिए एनसीएल की बीना खदान को मिला पुरस्कार
वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की बीना कोयला खदान को मंगलवार को सबसे लंबे समय तक दुर्घटना मुक्त रहने के लिए वर्ष 2017 और 2018 के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खान) से सम्मानित किया गया है।भारत के माननीय केंद्रीय श्रम और रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एनसीएल को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा। एनसीएल की ओर से यह पुरस्कार महाप्रबंधक बीना क्षेत्र श्री एल. पी. गोडसे एवं श्रमिक प्रतिनिधियों ने लिया। साथ ही कार्यक्रम में एनसीएल की ओर से निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा की भी गरिमामयी उपस्थिती रही।
श्रम और रोजगार मंत्रालय सुरक्षित औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 1965 से राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (एनएसए) और 1983 से राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खान) प्रदान कर रहा है। एनएसए (खान) खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), धनबाद द्वारा संचालित है।गौरतलब है कि एनसीएल अपनी 10 सुरक्षित खुली खदानों से सालाना 115 मिलियन टन से अधिक कोयला खनन कर देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करती है। एनसीएल अपनी खदानों में उच्चस्तरीय सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के लिए कटिबद्ध है। एनसीएल को सुरक्षा मानकों के अनुपालन के लिए आईएसओ 45001:2018 से प्रमाणिकरण भी हासिल है।