कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित




सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारे के साथ त्योहारो को मनाये:राजीव रंजन मीना


वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजीव रंजन मीना के  अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह के गरिमामय उपस्थिति में रंगपर्व होली को  मद्देनजर रखते हुये कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मीना ने कहा कि सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा सिंगरौली जिले की गौरवशाली परम्परा रही है। हमें इसे आगे भी कायम रखना है। उन्होने कहा कि होली पर्व के दौरान सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट न करे, आपत्तिजनक पोस्ट करना गंभीर मामलों की श्रेणी में आता है एवं दण्डनीय अपराध भी है।

 कलेक्टर ने कहा कि  सामाजिक सद्भाव को हर हाल में बनाए रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होंने होली पर्व के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों की सूचना कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को देने की अपील की। उन्होने कहा कि शांति समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा जो सुझाव दिये गये हैं, उनको नोट किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा सुझावों पर विचार कर सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी।उन्होने बैठक राजस्व एवं पुलिस अधिकारी होली दिवस के पहले देखले की होलिका दहन वाले स्थलो के आसपास कोई विद्युत लाईन या अन्य ऐसी वस्तु या सामंग्री न हो जिससे कोई दुर्घटना होने की आशंका बन रही हो। बैठक मे निर्णय लिया गया कि होलिक दहन के दिवस सुष्क दिवस घोषित रहेगा।बैठक में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अमन, शांति, भाईचारा और आपसी सद्भाव जिले की परम्परा है। इसे बनाए रखना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि जोखिम उठाने के बजाए खुद को सुरक्षित रखकर संयमित ढंग से पर्व का आनंद लें। होलिका दहन सुरक्षित एवं खुली स्थान पर हो, आसपास बिजली के तार और सकरी गलियों में होलिका दहन न किया जाए। इसके अलावा बीच सड़क पर भी होली न जलाएं ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होने कहा कि सभी नागरिकों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस को सहयोग कर हम सभी को जिम्मेदारी पूर्वक त्योहार मनाना है।  उन्होंने कहा कि होली के पावन पर्व के अवसर पर शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। बैठक में उपस्थित समाज के सभी वर्गों के प्रमुखों तथा जनप्रतिनिधियों ने होली पर्व के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया। बैठक के दौरान नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,एसडीएम ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेय, थाना प्रभारी नवानगर रावेन्द द्विवेदी,तहसीलदार रमेष कोल, वरिष्ट समाजसेवी राजकुमार दुबे,रामनिवास साह, राम अषोक शर्मा, रजनीश पाण्डेय, सहनवाज हुसैन, डॉ. डी.के मिश्रा, मुजीब खान, असरफ अली अंसारी, लालबाबू कुषवाहा, रमेष्वर सिंह,राजाराम केशरी सहित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।