पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे जिला इकाई सिंगरौली द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन आॅफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई सिंगरौली द्वारा रंगपंचमी के दिन मंगलवार शाम माजन मोड़ स्थित सर्किट हाउस प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आर.के.श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अजय द्विवेदी, महासचिव नीरज पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, हरिशचंद्र पाण्डेय, सर्वजीत चौबे, सचिव ओम प्रकाश तिवारी, मन्नु शाह, बबलू विश्वकर्मा, शिव प्रसाद विश्वकर्मा सहित तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों तथा सदस्यों द्वारा एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की गयी तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कर होली तथा रंगपंचमी की शुभकामनाएं दी गयीं। इस दौरान संगठन की आगामी रूपरेखा पर चर्चा की गयी।