सरस्वती शिशु मंदिर में बिलौंजी में हुआ वृक्षारोपण
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने हेतु प्रदेश भर में चलाये जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बिलौंजी प्रांगण में आज स्कूल के पूर्व छात्रों तथा समाजसेवी संगठनों द्वारा वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया।
ज्ञात हो कि सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय बिलौंजी स्कूल प्रबंधन के आह्वान पर विद्यालय के पूर्व छात्रों तथा समाजसेवी संगठनों ने विद्यालय के प्रांगण में पहुंचकर बेल, आम सहित तमाम तरह के फलदार वृक्षों के लगभग एक सैकड़ा पौधों का रोपण किया। इस दौरान समृद्धि सोसायटी की टीम, भारत विकास परिषद की टीम, बशंत बिहार समिति, नारी शक्ति की टीम, पूर्व छात्र तथा विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।