युक्रेन से अपने घर वापस लौटा सिंगरौली का बेटा
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के विन्ध्यनगर से एमबीबीएस की पढ़ाई करने युक्रेन गये सुल्तान अख्तर आज अपने घर वापस लौट गये। इस दौरान उनका गाजे बाजों के साथ स्वागत किया गया।
एनटीपीसी विन्ध्यनगर परिसर में मैकेनिक का काम करने वाले अख्तर हुसैन उर्फ मुन्ना मैकेनिक के पुत्र सुल्तान अख्तर युक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करते थे। रूस ने जब युक्रेन पर हमला शुरू किया तब उनके परिजनों को काफी चिंता हो रही थी परन्तु अब जब अख्तर हुसैन सकुशल युक्रेन से सिंगरौली पहुंच गये हैं तो उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है।
इस दौरान अख्तर ने बताया कि वह एमबीबीएस की पढ़ाई विनित्सा में करते थे। युद्ध के पहले ही दिन शाम को उस जगह पर धमाके हुये थे जहां पर वह लोग रहते थे। डर से सभी लोग अपना खाना पीना लेकर बंकरों में छिपे थे। तब इंडियन होम मिनिस्ट्री ने उनसे और उनके परिजनों से संपर्क किया और कहा कि चिंता की कोई बात नहीं हम हर हाल में आपकी मदद करेंगे। उन्होने बताया कि भारतीय दूतावास ने उन्हें तथा अन्य छात्रों को बसों में बैठाकर बार्डर पर लाया जहां युक्रेन के बार्डर के सभी देशों ने भारतीय छात्रों को अपने इलाके खोल दिये थे तथा उनके रहने खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की थी। गुरूवार शाम को जैसे ही सुल्तान अख्तर अपने घर पहुंचे उनके माता पिता तथा परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जमकर भारत माता की जय के जयकारे लगाये गये। सुल्ताने ने भारत सरकार की जमकर तारीफ की। उनके स्वागत के लिए सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य,देवसर विधायकसुभाष रामचरित वर्मा एवं चितरंगी विधायक अमर सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राम अशोक शर्मा बीजेपी जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल, उपाध्यक्ष राजेश तिवारी रज्जू एवं मुन्नू तिवारी, जिला मंत्री विनोद चौबे, भाजपा नेता वशिष्ट पाण्डेय,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री संजय खान उर्फ फरदीन एवं नवजीवन विहार वार्ड 32 के जनता जनार्दन मोटर गैरेज के सभी मिस्त्री तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।