लोगों के लिए मुसीबत बना कोटा बस्ती में संचालित एनसीएल का बूस्टर पंप
सड़क पर बहता है पानी, आने जाने वालो को करना पड़ता है दिक्कतों का सामना
काल चिंतन संवाददाता,
शक्तिनगर सोनभद्र। शक्तिनगर कोटा बस्ती मैं मौजूद एनसीएल का बूस्टर पंप हाउस जो कि आए दिन शाम के समय में एनसीएल की लाइट कट जाने के बाद पानी टैंक से बाहर निकल बूस्टर पंप हाउस के मुख्य गेट से होते हुए रोड पर बहने लगता है बाहर अंधेरा रहने की वजह से लोगों को पता नहीं चलता है जिससे लोगों के जान का खतरा बना रहता है व पैदल आने-जाने वाले लोगों को पानी से होकर आना जाना पड़ता है जिसमें कई लोग एनटीपीसी मे काम करने वाले मजदूर रहते हैं जिन्हें अपने सेफ्टी जूते को हाथ में पकड़ कर पानी से बचकर जाना पड़ता है ताकि फिर वह अगले दिन उसी जूते को पहन कर जा सके ऐसे में आने जाने वाले लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है।
मौजूद दुकानदारों द्वारा बताया जाता है कि आए दिन एनसीएल की लाइट कट जाने के बाद उनके दुकान में पानी जमा हो जाता है जिसे देख ग्राहक बाहर से ही चले जाते हैं ऐसे में आए दिन पानी जमा हो जाने के कारण उनकी दुकानदारी बेकार हो जाती है और उन्हें जीवन यापन करने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है ऐसे में कोटा बस्ती मौजूद बूस्टर पंप हाउस में जाकर पूछने पर वहां पर मौजूद कर्मचारी द्वारा बताया जाता है कि ऐसा इसलिए होता है जब पानी कोटा बूस्टर पंप हाउस से हेलीपैड पर मौजूद एनसीएल पंप हाउस में जाकर फिल्टर होता है और अचानक से लाइट कट जाने के कारण वही पानी वापस कोटा के पंप हाउस के टैंक में जमा होने लगता है और टैंक मैं जो ओवर पानी होता है वह नाले द्वारा पानी कोटा डैम में जाता है और कोटा पंप हाउस के टैंक मे अत्यधिक पानी हो जाने पर ओवर पानी को निकालने के लिये नाली बनाई गयी है जो जाम हो गई हैं।जिसकी शिकायत ऊपर दी गई है मगर कोई देखने नहीं आता है इसमें हम क्या कर सकते हैं।