सौ दिवस की लंबित शिकायतो का प्राथमिकता के अधार पर करें निराकरण: कलेक्टर
जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को मार्च के अंत तक शत प्रतिशत उपलंब्ध कराये:राजीव रंजन मीना
वैढ़न,सिंगरौली। सौ दिवस की लंबित शिकायतो का निराकरण सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के अधार पर किया जाना सुनिश्चित करे तथा जो विभाग अभी सी एवं डी की श्रेणी मे है दो दिवस में लंबित शिकायतो का निराकरण कर रैकिंग बी श्रेणी में लाये।अन्यथा कि स्थिति में प्रति शिकायत निर्धारित राशि अधिरोपित कर विभागीय अधिकारी को दण्डित किया जायेगा तथा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को लक्ष्य के अनुरूप मार्च माह के अंत तक उपलंब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा उपस्थित अधिकारियो को दिया गया।
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में समाधान हेतु चयनित आवेदनो सहित सौ दिवस की लंबित शिकायतो के साथ ही सीएम हेल्प लाईन एवं छ: माह से लंबित शिकायतो के निराकरण की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सौ दिवस की शिकायतो का निराकरण दो दिवस के अंदर संतुष्टि पूर्वक किया जाना सुनिश्चित करे तथा सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो का निराकरण एक संप्ताह के अंदर किया जाये अन्यथा की स्थिति में प्रति शिकायत के मान से संबंधित विभागीय अधिकारी के उपर अर्थ दण्ड अधिरोपित किया जायेगा। उन्होने लंबित नामातरण, वटनवारा, सीमाकांन के साथ साथ प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, ग्रामीण आबादी सर्वे, भू अधिकार योजना के प्रगति की समीक्षा उपखण्डवार करने के पश्चात राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि निर्धारित समय सीमा के अंदर अपने अपने राजस्व क्षेत्रो में संबधित कार्यो को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित कराये।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि न्यायालयो में लंबित प्रकरणो का निराकरण समायावधि मे किया जाये तथा 107/16 के लंबित प्रकरणो का निराकरण शीघ्र किया जाये।उन्होने शासकीय भूमियो पर बड़े भू माफिया द्वारा किये गये अतिक्रमणो को चिन्हित लगातार कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिया कि राशन की कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जाये। उन्होने राजस्व वशूली के प्रगति की समीक्षा करते हुये सभी तहसीलदारो को निर्देश दिये कि राजस्व की बकाया राशि वित्तिय वर्ष के अंत तक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने गेहु उपार्जन के लिए किसानो द्वारा कराये गये पंजीयन की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि उपार्जन रकवे के सत्यापन की कार्यवाही शीघ्र करे तथा किसान एप के माध्यम से जिन किसानो के द्वारा अपना पंजीयन कराया गया उनका भी सत्यापना किया जाना सुनिश्चित किया जाये।कलेक्टर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के नवीन प्रवाधानो के तहत किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि शासकीय चिकित्सालयो की पोताई एवं उनके प्रागंण की साफ सफाई कराये साथ ही सभी शासकीय कार्योलयो, राशन कि दुकानो, विद्यालय भवनो की पोताई एवं साफ सफाई कराकर स्वच्छता संदेश अंकित कराये। उन्होने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिये कि शहर मे सिंगल यूज प्लास्टिंक को पूर्णत: प्रतिबंधित करने के लिए नगर निगम, राजस्व एवं पुलिस की टीम संयुक्त रूप से अभियान चलकार कार्यवाही करे। साथ ही नगरीय क्षेत्र की सड़को के संधारण सहित सुधार योग्य सड़को को चिन्हित कर प्राथमिकता के अधार पर सुधार कार्य कराये। उन्होने कहा कि स्वच्छता को जन अंदोलन बनाने के लिए धर्मगुरूओ, समाजसेवियो, जन प्रतिनिधियो, गणमान्य नागरिको से चर्चा कर इसे आम लोगो तक पहुचाये तथा सर्वेक्षण के दौरान पूछे जाने वालो प्रश्नो को संबंध में नगरीय क्षेत्र मे निवास करने वाले नागरिको को अवगत कराये।
कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि टीकाकरण महाअभियान के दौरान सभी सेक्टर अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में टीके प्रथम, द्वितीय डोज से छूटे व्यक्तियो का ड्यू लिस्ट के अनुसार शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करे उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि 15 से 18 वर्ष आयु वाले किसोर किसोरियो का दोनो डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्यो को गुणवत्तो के साथ पूर्ण कराये। उन्होने होली त्योहार को मद्देनजर रखते हुये खाद्य निरीक्षक को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर खाद्य सामंग्रियो मे मिलावट करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह, बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार,सम्पदा सर्राफ, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी,खनिज अधिकारी ए.के राय, तहसीलदार रमेश कोल, जीतेन्द्र बर्मा, डॉ. प्रीति सिकरवार, दिव्यां सिंह, उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय,उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहें।