लापता युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जियावन थाना के समीपस्थ चौराडाड़ जंगल में कल बुधवार से लापता एक युवक का आज शव मिलने से सनसनी फैल गयी। लापता युवक की तलाश पुलिस बीती रात से ही कर रही थी। परिजनों के द्वारा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। जहां पुलिस सक्रिय होकर रात से ही तलाश में जुट गयी। आज दोपहर के समय करीब 3 बजे चौराडाड़ के जंगल में संदिग्ध हालत में शव मिला है।मौके पर टीआई कपूर त्रिपाठी स्वयं पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, एएसपी अनिल सोनकर एवं एसडीओपी प्रियंका पाण्डेय को अवगत कराया। साथ ही एफएसएल टीम को जानकारी दिया। जहां घटना स्थल पर बैढऩ से एफएसएल टीम भी पहुंच गयी।जियावन पुलिस प्रथम दृष्टया में हत्या मान रही है। शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा दिया गया है। कल शुक्रवार की सुबह शव का अन्त्य परीक्षण कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया जायेगा। इधर पुलिस जहां प्रथम दृष्टया में हत्या मान रही है वहीं पोस्टमार्टम उपरांत रिपोर्ट के बाद ही वस्तु स्थिति से अवगत करायेगी। फिलहाल पुलिस संदिग्ध मान कर घटना की तहकीकात में जुट गयी है। इनका कहना हैचौराडाड़ में वीर बहादुर नामक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है। हत्या की आशंका है। कल शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के कारणों का पता चल पायेगा।