कर्तव्य स्थल पर लगातार अनुपस्थित होने पर विक्रांत सिंह के विरूद्ध होगी सेवा समाप्ति की कायर्वाही
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने बताया कि विक्रांत कुमार सिंह चतुर्थ श्रेणी कमर्चारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सिंगरौली विगत 3 जुलाई 2020 से अपने कर्तव्य स्थल पर लगातार अनुपस्थित है। उन्होने बताया कि संस्था द्वारा बार बार उपस्थित हेतु सूचना देने के बावजूद भी वे न तो कर्तव्य स्थल पर उपस्थित हो रहे है और न ही अनुपस्थित होने के संबंध में कारण स्पष्ट कर रहे है। अत: विक्रांत कुमार सिंह चतुर्थ श्रेणी कमर्चारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिंगरौली को सूचित किया जाता है कि वे अपने कर्तव्य स्थल पर तत्काल उपस्थित हो अथवा अनुपस्थित होने पर नियमानुसार उनके विरूद्ध सेवा समाप्ति की कायर्वाही की जायेगा।