तीन दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान मे निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किया जाये टीकाकरण:कलेक्टर
सिंगरौली । कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का जिनका द्वितीय डोज का समय हो चुका है तथा जिन अधिकारियो कर्मचारियो का प्रिकाशन डोज लगवाने का समय हो चुका है साथ ही ऐसे किसोर किसोरिया जो 15 से 18 वर्ष आयु तक के है जिनके दूसरे डोज का समय हो गया है तथा जिनका अभी तक एक भी डोज का टीकाकरण नही किया गया है उन्हे तीन दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के दौरान टीका लगाया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो में अपने स्तर से आपदा प्रबंधन समितियो की बैठक आयोजित कर छूटे व्यक्तियो का शत प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये तथा टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कराये। उन्होने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतो में पदस्थ सचिव, रोजगार सहायक के साथ साथ टीकाकरण मे लगे अन्य कर्मचारियो के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराये। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि महाअभियान के निर्धारित दिवसो में 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओ का शत प्रतिषत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करे। साथ ही आगामी समीक्षा बैठक में प्रगति प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करेगे।