एनसीएल आवास में कर्मी का शव मिलने से फैली सनसनी



काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना के जयंत चौकी क्षेत्रअंतर्गत एनसीएल जयंत में कार्यरत एक एनसीएल कर्मी का शव एनसीएल जयंत के माइनर्स आवास में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। 
मिली जानकारी के अनुसार एनसीएल जयंत में लाईट व्हीकल में श्रमिक के पद पर कार्यरत दिलीप नामक युवक का शव उसके आवास में पाया गया। सूचना पर पहुंची जयंत चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। बताया जाता है कि मृतक शराब का आदी था तथा उसके आवास से शराब की बोतलें बरामद हुयी हैं। फिलहाल जयंत चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भिजवा दिया है। मृतक की मौत किन परिस्थितियों में हुयी यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा। जयंत चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।