लाईफ लाईन एक्सप्रेस के लिए नियुक्त अधिकारी कर्मचारी समय सीमा में सौपे गये दायित्वो को पूरा करें:कलेक्टर




वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर  राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 11 मार्च को जिले में आने वाली लाईफ लाईन एक्सप्रेस ट्रेन के तैयारियो की समीक्षा की गई है। लाईफ लाईन एक्सप्रेस में 11 मार्च से 31 मार्च तक  ऑख की जॉच एवं मातियाबिंद की सर्जरी , कान की जॉच तथा सर्जरी, मुड़े हुये पैरो का परीक्षण सहित कटे फटे होठो की सर्जरी, दात की जॉच एवं उपचार, स्तन और ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण  किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिया उपरोक्त रोगो से ग्रसित  मरीजो को अधिक से अधिक से लाभ प्रदान कराने के लिए उन्हे प्रेरित किया जाये।

  कलेक्टर के द्वारा लाईफ लाईन एक्सप्रेस मे होने वाले रोगो की जॉच एवं उपचार उचित ढंग से हो सके लिए इसके लिए अधिकारियो एवं कर्मचारियो को दायित्व भी सौपे गये है। तैयारियो के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि सौपे गये कार्य समय सीमा पर पूर्ण करे तथा अपने अपने क्षेत्रो में अधिक से लाईफ लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से रोगो की जॉच एवं उपचार के संबंध में  अधिक प्रचार प्रसार कराये ताकि इन रोगो से ग्रसित मरीजो को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि मझौली रेलवे स्टेसन के साथ ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर मंगल भवन बरगवा में ओपीडी के लिए स्थल चयनित किया गया है। साथ ही मरीजो को ठहरने के लिए जिन स्थलो को चयनित किया गया है उन स्थलो पर समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह,एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित अन्य  अधिकारी व्हीसी के माध्यम से बैठक मे जुड़े रहे।