आधी रात गांव में घुसा मगरमच्छ तो युवकों ने जबड़े को रस्सी से बांधा और गांव में निकाला जुलूस



शिवपुरी।शिवपुरी जिले के एक गांव में मगरमच्छ घुस आया तो ग्रामीणों ने उसे अजब ही सजा दे डाली। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पहले रस्सियों से बांधा। उसके जबड़े को भी बांधा और फिर आधी रात में ही उसका जुलूस निकाला। मामला शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम सनकेश्वर का है। यहां बीती रात कुछ युवकों ने एक मगरमच्छ को सड़क पर देखा। इसके बाद युवकों ने अपने परिजनों को मगरमच्छ के गांव में होने की सूचना दी। आधी रात में ही ग्रामीण एकत्रित हुए और मगरमच्छ को रस्सी से पकड़ा। रस्सी से उसके पिछले हिस्से को बांधा और एक रस्सी से ऊपरी जबड़े को। फिर पूरे गांव में उसका जुलूस निकाला।
जुलूस के बाद बुजुर्गों की सलाह पर मगरमच्छ को युवकों ने गांव में जानवरों के पानी पीने के लिए बनी टंकी को साफ किया। उसमें पानी भरकर वहां मगरमच्छ को रखा। ग्रामीणों ने मगरमच्छ की सूचना वन विभाग की टीम को दी। वन विभाग की टीम के आने तक युवकों ने मगरमच्छ की पहरेदारी भी की। बाद में वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। सनकेश्वर गांव सिंध नदी के किनारे बसा है। नदी से निकलकर मगरमच्छ गांव में पहुंचा होगा।