जगमोरवा अंधी हत्याकांड का मोरवा पुलिस ने किया खुलासा
प्रेमी की बेवफाई से खफा प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी से मिलकर करा दिया प्रेमी की हत्या
वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र के जगमोरवा में गेंहू के खेत मे 11 मार्च 2022 को दो टुकडो में मिली विनोद बियार की लाश व अंधी हत्याकांड का मोरवा पुलिस ने पर्दाफास कर हत्या की मुख्य आरोपी प्रेमिका व उसके दूसरे प्रेमी सह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मुख्य आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतक से वह प्यार करती थी लेकिन वह उसे छोड़ कर दूसरे से शादी कर रहा था इसलिए उसे अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। उक्ताशय का खुलासे में मोरवा टी आई मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 11 मार्च को जगमोरवा में गेहूँ के खेत में दो टुकडो में मिली अज्ञात लाश की पहचान विनोद बियार पिता मुसई बियार उम्र 27 वर्ष निवासी जगमोरवा होने के बाद पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन , ए एसपी अनिल सोनकर व एसडीओपी के नेतृत्व में मोरवा पुलिस टीम विवेचना में जुट गई और गांव वालो से पूछताछ प्रारंभ की साथ ही वरिष्ठ अधिकारियो के साथ एफएसएल टीम की भी मदद ली गयी। प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी ने बताया कि विवेचना के दौरान घटना स्थल पर खून के छींटे मिले जिसके आधार पर मुख्य आरोपी खैरूल निशा के घर तक पहुंचे और पूछताछ में हत्या की कहानी त्रिकोणीय प्रेम , सेक्स व धोखा देना सामने आया।
योजनाबद्ध तरीके से हत्या कांड को दिया अंजाम
पूछताछ में मुख्य आरोपी खैरूल निशा ने बताया कि उसका प्रेम संबंध मृतक विनोद बियार से था लेकिन विनोद उसका साथ छोड़कर किसी और से शादी करने जा रहा था। जिससे नाराज होकर अपने दूसरे प्रेमी सह आरोपी नसीम के साथ मिलकर योजना बद्ध तरीके से 09/03/22 की रात सबसे पहले मृतक विनोद बियार को घर बुलाया और जब वह सो गया तो रात 12 बजे फोन करके सह हत्यारोपी नसीम को बुलाया और दोनो ने मिलकर विनोद के ऊपर कुल्हाडी से हमला कर उसकी हत्या कर दिया। लाश को जब ले जाने में दिक्कत होने लगी तब पेट के नीचे से आरी की मदत से लाश को काटकर दो भागो में कर बोरी में भर कर गेहूँ के खेत में फेक दिया। उसके बाद दोनों अपने अपने घर चले गये । बाद में दूसरे दिन साक्ष्य को मिटाने के लिये खैरूल निशा ने अपने पूरे घर की पुताई की तथा पूरे घर में पोछा लगाकर सभी कपडो एवं जिनमें खून के छीटे थे सभी को जला दिया तथा उसी दिन से अपना मोबाईल बंद कर लिया था साक्ष्य एवं अन्य सूचनाओ के आधार पर मुख्य आरोपी खैरुल निशा पति साबिर मोहम्मद उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 जगमोरवा जिला सिंगरौली एवं सह आरोपी मोहम्मद नसीम आलम पिता मोहम्मद जलील उम्र 45 वर्ष निवासी फुसरो थाना फुसरो जिला बोकारो झारखण्ड हाल मेन रोड डायमण्ड पेट्रोल पम्प के सामने संजय डेन्टर गैरेज थाना मोरवा को गत दिनांक 12/03/2022 को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी एवं आरी को जप्त कर 13/03/2022 को रिमाण्ड पर न्यायालय भेज दिया गया।
इनकी रही भूमिका
उपरोक्त अज्ञात लाश की पहचान से लेकर आरोपियो की पहचान एवं उनकी गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव पाठक , थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी एवं थाना मोरवा के उप निरी. रूपा अग्निहोत्री, विजय पुष्पकार, सउनि. सतीश दीक्षित, अरविन्द्र चतुर्वेदी, संतोष सिंह, राजकुमार दुबे, डी.एन. सिंह, प्रआर संजय सिंह, पतरंग सिंह, सुखलाल सेन आर. नीरज यादव, राहुल साहू, सुबोध तोमर, सुनील मिश्रा, मआर. पूजा , ज्योती तथा सायबर सेल से सौभाल वर्मा, दीपक परस्ते एवं एफएसएल टीम वैढन का सराहनीय योगदान रहा।