सात सूत्रीय मांग पूर्ति हेतु संयुक्त संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन
दर्जनों क्षेत्रीय समस्या निराकरण हेतु जिला कलेक्टर को नियम बता भेजा गया ज्ञापन
काल चिंतन संवाददाता
चितरंगी,सिंगरौली। जिले के चितरंगी मे संयुक्त संगठनों द्वारा गत दिवस 27 मार्च 2022 को अजाक्स, अपाक्स, आकाश, गोकास, नाजी, त्रस्, संगठनों के प्रदेश जिला ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा जुलूस नारेबाजी के साथ माग अलाउंस कर उपखंड अधिकारी द्वारा प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय अबिलंब मांग पूर्ति हेतु मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ हीरा सिंह नेताम ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा अलग-अलग पेज मे माग पत्र विस्तार से उल्लेखित कर अर्जुन बेलवंशी नायब तहसीलदार के हाथ ज्ञापन सौंपा गया पत्रों में मुख्य माग यह है कि - मध्य प्रदेश के समस्त लोक सेवकों का पुरानी पेंशन योजना अभिलंब बहाली किए जाय, आरक्षित वर्ग के पीएससी उत्तरण सभी अतिथि विद्वानों को नियमितीकरण किया जाय, अनुसूचित जाति जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति तत्काल दिया जाय, आउटसोर्सिग प्रथा बंद किया जाय जरूरत पड़ने पर आरक्षण व्यवस्था लागू किया जाय, बैकलॉक पदों को शीघ्र भर्ती किया जाय, अन्य पिछड़े वर्ग को 27त्न आरक्षण दिया जाए। वही साथ में विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा दर्जनों क्षेत्रीय समस्या निराकरण करने हेतु जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन पत्र भेजा गया है रैली ज्ञापन कार्यक्रम दौरान अशोक सिंह पैगाम नाजी प्रदेश सचिव, राजेश शामले जिला महासचिव, दयाराम अहिरवार जिला सचिव, दयाराम अहिरवार जिला सचिव, सियाराम भारती जिला महासचिव, संत कुमार मार्को गोकास जिला अध्यक्ष, जगन्नाथ सिंह श्याम आकाश जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल बीईई, तुलसी प्रसाद कुशवाहा जिला समन्वयक अधिकारी, रतीभान अंबेडकर नाजी कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, राम कुमार मरकाम नाजी ब्लॉक अध्यक्ष, छत्रपति सिंह पैगाम बीसीएम चितरंगी, देव शरण सिंह नेताम गोकास ब्लॉक अध्यक्ष, उग्रसेन सिंह आयाम जीएस जिला अध्यक्ष, शर्मिला सिंह नेताम शिक्षिका, भगवंती सिंह पैगाम शिक्षिका, सरोज साहू, सुधा सिंह, राम नारायण सिंह पैगाम शिक्षक, एस.पी. दीपांकर पीसीओ, रघुवीर प्रसाद साकेत सचिव, गुलाब प्रसाद साकेत सचिव, कामता प्रसाद सिंह अधिवक्ता, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, एवं ने स्कूल नि:शुल्क कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राएं सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।