सिंगरौली से राज्य स्तरीय तिरंदाजी के लिए तीन बच्चे जबलपुर रवाना



काल चिंतन कार्यालय,

वैढ़न,सिंगरौली। ऊर्जाधानी के नाम से प्रसिद्ध सिंगरौली जिÞले के नौनिहाल अब तिरंदाजी में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिये हैं। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने तीन बच्चे आज जबलपुर के लिए रवाना हुए हैं। तत्संबंध में जानकारी के मुताबिक अभय तीरंदाजी अकादमी के बच्चे दीपक, भाव्या और वैष्णवी सब जूनियर वर्ग में तीरंदाजी के राज्य स्तरीय सलेक्शन में भाग लेने जबलपुर रवाना हुए। इस संबंध में मैनेजर ने बताया कि चयन 20 मार्च को हुआ और बच्चों को काफी अच्छा अनुभव हुआ और उनका कहना है कि इसी साल होने वाले अगली प्रतियोगिताओं के लिए उनके अंदर काफी अच्छा विश्वास जगा है। कोच इन्द्र कुमार और मैनेजर कृतदेव बैस भी सिंगरौली में तीरंदाजी के खेल के विकास के प्रति अत्यंत उत्साहित हैं। यद्यपि इस सलेक्शन में बच्चे नेशनल के लिए सेलेक्ट नहीं हो पाए किन्तु उनका उत्साह कम नहीं हुआ है और कुछ महीने बाद होने वाली मिनी लेवल प्रतोयोगिता के लिए सभी आशावान हैं।