नगरीय क्षेत्र के शांती धाम के समीप स्थित प्लाट पर किया गया वृक्षा रोपण
वैढ़न,सिंगरौली। राज्य शासन द्वारा सुरंक्षा एवं सरक्षण के अंतर्गत 1 से 5 मार्च तक चलाये जा रहे वृक्षा रोपण महाअभियान के अंतिम दिवस नगर निगम क्षेत्र के गनियारी शांतीधाम समीप स्थित प्लाट में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द सिंह,आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह,पूर्व पार्षद रजनीश पाण्डेय, सामाजसेवी लाल बाबू बैस, अवनीश दुबे सहित नगर निगम के अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, उपयंत्री अनुज सिंह, आइइसी मैनेजर अशीष शुक्ला, बृजेश शुक्ला,सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो के कार्यकर्ताओ , वलेटियरो के द्वार वृक्षा रोपण किया गया।