पन्द्रह वर्ष भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में सड़क बनाने की गति कछुए की चाल से भी कम ह:कांग्रेस
सिंगरौली जिले की तीनों विधायक एवं सांसद की उदासीनता के कारण आम जनमानस अपनी जान देकर चुका रही है सरकार की लापरवाही की कीमत :उसैद हसन सिद्दीकी
काल ङ्क्षचतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जिला कांग्रेस कमेटी सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने कहा कि सिंगरौली वासी सिंगरौली जिले के तीनों विधानसभा के विधायक एवं सांसद भारतीय जनता पार्टी के झोली में दिए लेकिन सीधी सिंगरौली का रोड आज तक नहीं सिंगरौली वासियों को मिल पाया, सिंगरौली के पास देवसर में हुई बस दुर्घटना जर्जर सड़क का नतीजा है। उन्होंने कहा कि एनएच 39 में आने वाली सीधी सिंगरौली सड़क बनाने का काम पिछले पन्द्रह वर्षों से चल रहा है। इतने लम्बे अंतराल के बाद भी इस जर्जर सड़क की हालत जस की तस है।श्री सिद्दीकी ने कहा कि सीधी सिंगरौली सड़क की बदतर हालत की वजह से यहाँ आये दिन दुर्घटना होती रहती है यहाँ आवागमन करने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। दिनांक 02/2/2022 को सीधी से 45 यात्रियों को लेकर सिंगरौली जा रही यात्री बस देवसर के पास सड़क ख़राब होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 38 यात्री घायल हो गये जिनमें चार यात्रियों की हालत गंभीर है इस तरह की दुर्घटना आए दिन होती रहती है।आगे श्री सिद्दीकी ने कहा कि पिछले पन्द्रह साल में एक नहीं दो-दो बार स्थानीय सांसद एनएच 39 में आने वाली सीधी सिंगरौली सड़क का भूमि पूजन कर विकास कार्य का ढिंढोरा पीट चुकी हैं। सड़क बनाने की खबर अखबारों की हेड लाइन तो बनती है लेकिन वास्तविकता यह है कि सड़क बनाने की गति कछुए की रफ़्तार से भी कम है। पन्द्रह साल से सीधी सिंगरौली के लोग इस त्रासदी को भुगत रहे हैं। उन्हें अभी न जाने और कब तक अपनी जान जोखिम में डालकर इस सड़क से गुजरना पड़ेगा।
श्री सिद्दीकी ने कहा कि सरकार की लापरवाही और उदासीनता यह बताती है कि सिंगरौली को सिंगापुर बनाने का सपना दिखाने वाले शिवराज सिंह सिर्फ और सिर्फ जनता को ठगने के लिए केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। उन्हें न तो यहाँ के विकास से कोई मतलब है और न ही यहाँ की जनता की जान की कोई परवाह है।