आरटीओ बैरियर मटवई पर हुआ जमकर हंगामा, भाजपाईयों ने किया थाने में शिकायत
वैढ़न,सिंगरौली। परिवहन विभाग के मटवाई चेक पोस्ट पर आज जमकर हंगामा हुआ। चेक पोस्ट पर मौजूद भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा अवैध वसूली का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा किया तथा विन्ध्यनगर थाने में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज करायी। भाजपा के प्रवीण तिवारी, संदीप चौबे विक्रम सिंह ने कहा कि मटवई आरटीओ बैरियर पर पदस्थ कर्मियों द्वारा अवैध वसूली की जाती है। उन्होने कहा कि स्थानीय व्यक्तियों का इस मार्ग से आना जाना लगा रहता है। ऐसे में पांच-पांच सौ की रशीद थमा दी जाती है। उक्त चेक पोस्ट पर प्राइवेट लोगों के द्वारा वसूली करायी जाती है जिससे आम जनता में भारी आक्रोश ब्याप्त है। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे में कभी भ्ीा अप्रिय घटना घटित हो सकती है।