नवजीवन रहवासी कल्याण समिति ने नवजीवन भवन में हजारों की संख्या में जुटकर आयोजित किया होली मिलन समारोह
वैढ़न,सिंगरौली। नवजीवन रहवासी कल्याण समिति यूं तो शहर भर में सार्वजनिक व्यवस्था और आयोजनों को लेकर जानी जाती है ।पर उसके हर आयोजन और गतिविधियां समाज में नजीर बने इस हेतु समिति के कार्य सदस्यों का तन मन धन से प्रयास रहता है । यही कारण है कि हर पर्व और अवसर उनके लिए व्यवस्था तथा सामाजिक समभाव समरसता , सौहाद्रर्ता प्रस्तुत करने का अवसर बन जाता है। विगत शुक्रवार को होली पर्व पर जहां पूरा शहर होली के उत्सव में मशगूल था वहीं हर्रई आवास योजना वार्ड 32 एमआइजी कॉलोनी में नवजीवन रहवासी कल्याण समिति ने वहां के रहवासियों के लिए नवनिर्मित सामुदायिक भवन जिसे अब नवजीवन भवन के नाम से जाना जाता है में एक छत के नीचे एक बड़ा आयोजन कर मोहल्ले में लगभग 1000 रहवासियों जिसमें युवा बूढ़े बच्चे महिलाएं शामिल थीं के ऊपर सौहाद्रर्ता का रंग उड़ेला ।तमाम तरह की व्यवस्था में लोग सुबह 10:00 बजे से दो 2:00 बजे तक रंगों में सराबोर होकर व्यंजनों का आनंद लेते हुए खूब मस्ती और आनंद लिया ।इस बीच आयोजन में मुख्य अतिथि समिति के संरक्षक आर एस बघेल रहे और श्याम लाल अग्रवाल ने अध्यक्षता की ।कार्यक्रम बहुत ही संयमित और सुव्यवस्थित रहा, जिसका दारोमदार आयोजक एवं व्यवस्थापक के रूप में शामिल सचिव एसडी गर्ग, कोषाध्यक्ष एस एन बंसल ,संयुक्त सचिव समीर सिंह, उपाध्यक्ष बृजेश पांडे, उपाध्यक्ष शाहनवाज, अजय अग्रवाल, कशिश बंसल ,अरविंद दिवाकर, रंजन वर्मा ,आनंद अग्रवाल, श्याम बाबू अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,आर के सिंह,जय भगवान मित्तल,शौरभ अग्रवाल,सोनू अल्का गोल्ड,वेद प्रकाश देवालिया, डीके गोयल, सर्वेश सिंह, रागिनी सिंह, कुसुम,पूनम मिश्रा को जाता है। नवजीवन रहवासी कल्याण समिति की ओर से सचिव एचडी गर्ग ने बताया कि समिति हर साल नव वर्ष उत्सव, होली मिलन, तथा अन्य आयोजन यूं तो विगत सात-आठ सालों से मनाती रही है किंतु कोरोना महामारी के दौरान एकत्र होने और महोत्सव मनाने को लेकर विराम लगा हुआ था। होली मिलन समारोह फिर से आयोजनों की शुरुआत के रूप में रहा और मोहल्ले के तमाम रहवासी बढ़-चढ़कर भाग लिए और खूब खुशियां बांटी। समिति हर मोहल्ले और वार्डों में ऐसे आयोजनों की अपेक्षा करती है ताकि आयोजनों में होने वाले उपद्रव ,अश्लीलता ,नशाखोरी आदि को कम किया जा सके। ऐसे पारिवारिक आयोजन ना सिर्फ समाज में सौहाद्रर्ता को बढ़ाते हैं बल्कि आपस की दूरियों को हमेशा के लिए मिटा देते हैं। समिति ने शासन ,प्रशासन तथा स्थानीय नेतृत्व को होली की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।