चोरी की कुल सात वारदातों का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा






8 लाख 60 हजार का मशरूका जप्त, वारदातों में शमिल 5 आरोपी व 3 बाल अपचारी गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र में जनवरी से मार्च माह में हुयी कुल सात चोरी की वारदातों का कोतवाली परिसर में पत्रकारों के समक्ष अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने खुलासा किया। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर देवेश पाठक व कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय व स्टाफ मौजूद रहा। एडिशनल एसडी अनिल सोनकर ने बताया कि बीते कुछ दिनों से एक गिरोह द्वारा नकबजनी व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। चोरी की वारदातों को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था जिसमें अब कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है। चोरी की कुल सात वारदातों में पांच आरोपियों एवं तीन अपचारी सहित कुल आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आठ लख 60 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया है। उन्होने बताया कि उक्त वारदातों में शामिल आरोपियों के ऊपर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। 

ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों से नकबजन गिरोह सक्रिय था। उक्त गिरोह द्वारा 7 जनवरी 22 को परशुराम गुप्ता पिता शिवदास गुप्ता निवासी गैस फैक्ट्री रोड वैढ़न से सूने घर दिन में ताला तोड़कर सोने, चांदी के जेवरात नगदी रकम चोरी कर लिया गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। 3-4 फरवरी 22 की दरम्यानी रात्रि अज्ञात आरोपीगणों द्वारा प्रमोद कुमार मिश्रा पिता हरिहर प्रसाद मिश्रा निवासी बिलौजी के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिया गया था। दिनांक 16 मार्च से 20 मार्च 22 के मध्य फरियादी विकास शुक्ला निवासी जमुआ के मकान में अज्ञात चोरों द्वारा मकान का ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने, चांदी के जेवरात नगदी रकम चोरी कर लिया गया था। दिनांक 18 मार्च से 20 मार्च 22 के बीच संतोष श्रीवास्तव निवासी इन्द्रा कालोनी गनियारी के सूने मकान में रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घुसकर सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिया गया था। दिनांक 18 मार्च से 19 माच्र 22 की दरम्यानी रात्रि में फरियादी पुष्पेन्द्र सोनी निवासी गैस फैक्ट्री रोड वैढ़न के निवास में रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घुसकर सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिया गया था। उक्त नम्कबजनियों के अतिरिक्त फरियादी महादेव बंसल निवासी बरहवाटोला बरगवां की 85000 रूपये कीमत की सीडी 100 डिलक्स मोटर सायकल अज्ञात व्यक्ति द्वारा वैढ़न से चोरी कर ली गयी थी। दिनांक 20 मार्च 22 को रामसजीवन शाह पिता रामलल्लू शाह निवासी ग्राम सासन की मोटरसायकल मकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी थी। उक्त चोरियों के संबंध में कोतवाली वैढ़न में मामला दर्ज कर विवेचना की गयी। चोरी की उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वैढ़न को टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पता तलश का निर्देश दिये गये। जिसके परिपालन मे कोतवाली प्रभारी द्वारा कुल चार टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की सुरागरसी की गयी इस बीच देखने में आया कि कुछ लोग काफी पैसे खर्च कर रहे हैं जबकि उनकी आय इतनी नहीं है इस संबंध में मुखबिरों द्वारा चोरी की वारदातों में शामिल होने की सूचना भी दी गयी थी। 

मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण अनिल शाह पिता गणेश शाह उम्र 23 वर्ष निवासी बलियरी, रमजान खान पिता नूर खान उम्र 18 वर्ष निवासी बलियरी, विशाल सोनी पिता मंगल प्रसाद सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी अम्बेडकर चौक वैढ़ एवं अपचारी बालक परिवर्तित  नाम क्रमश: गुड्डू यादव 17 वर्ष निवासी बलियरी, विवेक शाह उम्र 17 वर्ष निवासी बलियरी, अजय कहार उम्र 17 वर्ष निवासी बलियरी को पकड़कर पूछताछ की गयी तो उक्त आरोपीगण एवं अपरचारीगण द्वारा गैंग बनाकर रेकी कर शहर के सूने घरों में घुसकर नकबजनी की पांच वारदातें करना कबूल किया गया। आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात ,मंगलसूत्र, टप्स, ­­झुमका, अंगूठी, ब्रेसलेट, नाक की कील, नाक की नथ, सुई धागा, करधन, पायल, पायजेहर, बिछिया आदि कुल सात लाख रूपये कीमत के जेवरात जप्त किये गये। इसके साथ ही दो चोरी गयी दो बाइकों को भी बरामद किया गया जिसमें आरोपी अंकित पाठक निवासी ग्राम धनहा थाना जियावन, शहजाद सिद्दिकी पिता इब्राहिम सिद्दीकी निवासी वैढ़न को गिरफ्तार कर कुल 1 लाख 60 हजार रूपये की मोटरसायकल जप्त की गयी है। इस प्रकार नकबजनी एवं चोरी की कुल सात वारदातों में पांच आरोपियों एवं तीन अपचारी सहित कुल आठ व्यक्तियों कोगिरफ्तार कर आठ लख 60 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया है। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया गया है। 

कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उल्लेखनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है। 

कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक, निरीक्षक अरूण पाण्डेय, उनि उदयचन्द्र करिहार, मुकेश ­ ­  झारिया, अरूण सिंह, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, पंकज सिंह चंदेल, रमेश प्रजापति, अमित शर्मा,   प्रआर पंकज सिंह चौहान, आर. महेश पटेल, दिलीप धाकड़, अभिमन्यू उपाध्याय, जितेन्द्र सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।