नाबालिग से रेप का आरोपी रामदास महाराज सिंगरौली में गिरफ्तार
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। रीवा राज निवास में नाबागि के साथ दुष्कर्म वाले वाला महंत रामदास महाराज सिंगरौली में हुआ गिरफ्तार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दमंग डीएसपी राजीव पाठक और टीआई यूपी सिंह की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा बलात्कारी बाबा को बाल और दाढ़ी बनवाकर भेस बदलने के फिराक में था। बलात्कारी बाबा डीएसपी राजीव पाठक ने सिंगरौली बस स्टैंड के पास नाई की दुकान में रामदास महाराज को धर दबोचा।
ज्ञात हो कि रीवा में एक महंत पर नाबालिग (16 साल) से रेप का आरोप लगा है। ये वारदात शहर के सबसे पॉश इलाके राजनिवास (सर्किट हाउस) में हुई। 28 मार्च की शाम आरोपी एनेक्सी भवन रूम नंबर-4 में ठहरा हुआ था। इस दौरान महंत की जान-पहचान का हिस्ट्रीशीटर बदमाश लड़की को वहां लेकर गया। किशोरी को यह कहा गया था कि महंत उसके बिगड़े काम बना देगा।किशोरी को वहां पहले शराब पिलाने की कोशिश की गई। फिर गुंडा और उसका साथी रूम का दरवाजा बंद कर निकल गए और महंत ने ये वारदात की। रूम हिस्ट्रीशीटर के नाम पर ही बुक था। आरोपी महंत श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व सदस्य व पूर्व सांसद रामविलास वेदांती का शिष्य है। शाम को सिंगरौली से आरोपी महंत सीताराम दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार शाम अकौरी (थाना नईगढ़ी) निवासी विनोद पांडेय के बुलाने पर किशोरी सतना से रीवा आई थी। किशोरी को झांसा देकर महंत से मिलने सर्किट हाउस लाया गया था। उसे पहले सैनिक स्कूल के पास बुलाया गया। फिर वहां से गाड़ी के जरिए सर्किट हाउस के अंदर लाया गया। नाबालिग को महंत सीताराम उर्फ समर्थ त्रिपाठी से विनोद पांडेय ने मिलवाया। पीड़िता ने बताया कि वहां महंत, विनोद और एक अन्य आरोपी शराब पार्टी कर रहे थे। उसे भी शराब पिलाना चाही। उसके मना करने पर विनोद और दूसरा शख्स बाहर से रूम बंद कर चले गए। महंत ने गलत काम करने के बाद अपने चेलों से उसे घर छोड़ आने को कहा। हिस्ट्रीशीटर ने उसे धमकाया कि किसी को कुछ नहीं बताना। सर्किट हाउस के बाहर उसकी जान-पहचान वाले मिल गए। उन्होंने उसे आरोपियों से छुड़ाया। इसके बाद वह सतना चली गई। 29 मार्च की शाम पिता के साथ रीवा के सिविल थाने पहुंचकर केस कराया। श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व सदस्य राम विलास वेदांती की पैदाइश रीवा की है। उनकी शादी नहीं हुई। रेप का आरोपी महंत सीताराम दास उनके बड़े भाई का नाती है। वो शुरुआत से ही क्क में रहा है, लेकिन अपने आप को डॉ. रामविलास वेदांती का नाती ही प्रचारित करता था।