प्रभारी मंत्री बृजेन्द प्रताप सिंह शनिवार को पहुंचेंगे सिंगरौली, जनकल्याणकारी योजनाओं की होगी समीक्षा




वैढ़न,सिंगरौली।  बृजेन्द प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग तथा प्रभारी मंत्री जिला सिंगरौली का जिले में आगमन 11 मार्च को रात्रि 8:30 बजे होगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह अपरान्ह 3 बजे पन्ना से प्रस्थान कर वाया सतना रीवा रात्रि 8:30 बजे सिंगरौली आयेगे एवं रात्रि विश्राम करेगे।  प्रभारी मंत्री 12 मार्च को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागो द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ की समीक्षा करेगे तथा स्थानीय कार्यक्रमो में शामिल होगे  एवं रात्रि विश्राम। 13 मार्च को प्रात: 8:30 सिंगरौली से प्रयागराज उत्तरप्रदेश के लिए प्रस्थान वाया बहरी,हनुमना,मउगंज,कटरा, चाकघाट दोपहर 1 बजे प्रयागराज आगमन एवं भोपाल के लिए प्रस्थान वाया वायुयान द्वारा।