प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लंबित प्रकरणो को समय पर निराकृत करे बैकर्सः-कलेक्टर



 सिंगरौली / कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने समय समय पर आयोजित डीएलसीसी की बैठको के दौरान बैको के अधिकारियो को जन कल्याणकारीय योजनाओ से संबंधित महत्वाकाक्षी योजनाओ का लाभ एवं लंबित प्रकरणो का निराकरण करने हेतु निर्देश दिये गये है। वही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रकरणो की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने कहा कि अभी भी तक कुछ बैको के द्वारा लक्ष्य के अनुसार पीएम स्वनिधि योजना के प्रकरणो का निराकरण नही किया गया है। उन्होने संबंधित बैको से अपेक्षा किया है कि शासन की महत्वाकाक्षी योजनाओ के लंबित प्रकणो का समय सीमा में निराकरण कर पात्र हितग्राहियो को लाभ प्रदान कराये।