जर्जर सड़क के कारण हुआ सिंगरौली के देवसर में बस हादसा,जनता अपनी जान देकर चुका रही है सरकार की लापरवाही की कीमत -अजयसिंह



सिंगरौली। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि सिंगरौली के पास देवसर में हुई बस दुर्घटना जर्जर सड़क का नतीजा है । उन्होंने कहा कि एनएच 39 में आने वाली सीधी सिंगरौली सड़क बनाने का काम पिछले पन्द्रह वर्षों से चल रहा है । इतने लम्बे अंतराल के बाद भी इस जर्जर सड़क की हालत जस की तस है।सिंह ने कहा कि सीधी सिंगरौली सड़क की बदतर हालत की वजह से यहाँ आये दिन दुर्घटना होते रहती है । यहाँ आवागमन करने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं । आज सबेरे सीधी से 45 यात्रियों को लेकर सिंगरौली जा रही यात्री बस एमपी 53 0582 देवसर के पास सड़क ख़राब होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई  । इस हादसे में 38 यात्री घायल हो गये जिनमें चार यात्रियों की हालत गंभीर है ।
अजयसिंह ने कहा कि पिछले पन्द्रह साल में एक नहीं दो दो बार स्थानीय सांसद एनएच 39 में आने वाली सीधी सिंगरौली सड़क का भूमि पूजन कर विकास कार्य का ढिंढोरा पीट चुकी हैं । सड़क बनाने की खबर अखबारों की हेड लाइन तो बनती है लेकिन वास्तविकता यह है कि सड़क बनाने की गति कछुए की रफ़्तार से भी कम है । पन्द्रह साल से सीधी सिंगरौली के लोग इस त्रासदी को भुगत रहे हैं । उन्हें अभी न जाने और कब तक अपनी जान जोखिम में डालकर इस सड़क से गुजरना पड़ेगा ।
सिंह ने कहा कि सरकार की लापरवाही और उदासीनता यह बताती है कि सिंगरौली को सिंगापुर बनाने का सपना दिखाने वाले शिवराज सिंह सिर्फ और सिर्फ जनता को ठगने के लिए केवल बड़ी बड़ी बातें करते हैं । उन्हें न तो यहाँ के विकास से कोई मतलब है और न ही यहाँ की जनता की जान की कोई परवाह है ।