अपर सचिव, कोयला मंत्रालय ने एनसीएल में किया पंख प्रसार का उद्घाटन




सिंगरौली। रविवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव में, भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटिड(एनसीएल) मुख्यालय के स्टेडियम में अपर सचिव, कोयला मंत्रालय भारत सरकार श्री विनोद कुमार तिवारी ने कंपनी की महिला कर्मियों की शारीरिक व मानसिक फिटनेस और स्वास्थ्य जागरूकता को समर्पित कार्यक्रम पंख प्रसार का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में महिला कर्मियों एवं गृहणियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य व खुशहाली को समर्पित कार्यक्रमों की श्रंखला की शुरुआत हुई । कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्री. वी के तिवारी ने स्वस्थ व खुशहाल जीवन के लिए व्यायाम व खेल कूद को अनिवार्य बताया और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से लोगों में फ़िटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ती है और बेहतर शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य में स्वयं की खुशहाली व कंपनी की प्रगति दोनों ही निहित हैं । श्री तिवारी ने "पंख प्रसार" के आयोजन के लिए एनसीएल को बधाई दी और साथ ही कंपनी में खेलों को बढ़ावा देने हेतु विश्वस्तरीय खेल संबंधी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोयला मंत्रालय की ओर से हर संभव सहयोग देने का भी भरोसा दिलाया।इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती विजय लक्ष्मी तिवारी(पूर्व आईएफ़एस अधिकारी) ने प्रतियोगिता में भाग ले रही महिला कर्मियों का उत्साहवर्धन किया और  महिला स्वास्थ्य जागरूकता को समर्पित कंपनी की इस पहल की सराहना की।