कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञानामृत महोत्सव का शुभारंभ
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जिले के ग्राम चन्दावल में बुधवार को श्रीमद् भागवत महापुराण की शोभा यात्रा तथा कलश यात्रा निकाल कर शुभारंभ किया गया। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञानामृत महोत्सव 23 मार्च से प्रारंभ होकर 31 मार्च को पूर्णाहुति, भण्डारा, महाप्रसाद के साथ कथा का विसर्जन होगा। कथा वाचक श्री प्रत्यशील पाण्डेय (वृंदावन वाले) से मिली जानकारी के मुताबिक 24 मार्च को श्रीमद् भागवत कथा महात्म सुकदेव परीक्षीत जन्म। 25 मार्च को नारद, ध्रुव चरित्र एवं वराहवतार, 26 मार्च को सती अनुसुईया एवं प्रहलाद चरित्र नरसिंह अवतार, 27 मार्च श्री वामन भगवान, श्री राम अवतार एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 28 मार्च को नन्द उत्सव, बाल लीला, गोवर्धन लीला एवं छपपन भोग, 29 मार्च को रूकमणि विवाह एवं श्री कृष्ण महारास, 30 मार्च को सुदामा चरित्र एवं हवन एवं 31 मार्च को पूर्णाहुति, भण्डारा, महाप्रसाद एवं कथा विसर्जन होगा। कथा की मुख्य श्रोता श्रीमती कन्यावती होंगी। इस अवसर पर चित्रकूट राम तिवारी, त्रिभुवन राम तिवारी, रामजी तिवारी, आनन्द कुमार तिवारी, विनोद तिवारी, अशोक तिवारी (मुन्नू) ने समस्त ग्रामवासी से आग्रह किया है कि इष्ट मित्रों एवं परिवार सहित कथा श्रवण कर पुण्य के भागीदार बने ।