नर्सिंग छात्रा की आत्महत्या मामले में 8 आरोपियों को विन्ध्यनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


सावित्री शाहू ने सोशल मीडिया में बदनामी के डर से कर ली थी आत्महत्या, वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले ३ फरार आरोपियों की तलाश जारी


वैढ़न,सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत  सेमरा बाबा मंदिर  के पास एनटीपीसी कैनाल में कूदकर इहलीला समाप्त करने वाली  नर्सिंग छात्रा सावित्री शाहू के सुसाइट मामले में  विन्ध्यनगर टी आई यू पी सिंह एंड टीम ने  फटाफट कार्यवाही करते हुए नामजद 11 आरोपियों में से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय भेज दिया वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले मुख्य आरोपी सहित 3 फरार है जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। उक्ताशय की जानकारी में विन्ध्यनगर टी आई यू पी सिंह ने बताया कि गत 10 मार्च की प्रात: 8.30बजे सेमरा बाबा के पास एनटीपीसी के  कैनाल में कूदकर इहलीला समाप्त करने वाली नर्सिंग छात्रा सुमित्रा पुत्री शत्रुहन शाह 19 वर्ष निवासी गोरा थाना सरई  का केस प्रथम दृष्टया अज्ञात कारणों से आत्महत्या  था लेकिन जैसे ही सुमित्रा से संबंधित सोशल मीडिया पर  वायरल वीडियो हाथ लगा और  परिजनों द्वारा भी वीडियो में दिख रहे आरोपियों के  खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिसके  बाद  पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन, ए एसपी अनिल सोनकर व सीएसपी देवेश पाठक  के मार्गदर्शन में विन्ध्यनगर की पुलिस टीम विवेचना में जुट गई और बिना समय गवाएं वायरल वीडियो में दिखने वाले लड़के सभी लड़के को त्वरित गिरफ्तार करने की कार्यवाही की गई। 

सुमित्रा आत्महत्या मामले के  8 दोषी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी सहित 3 फरार

सावित्री शाहू सुसाइट मामले के जिम्मेदार 11 में से जिन 8 आरोपियों को विन्ध्यनगर टी आई यूपी सिंह एंड टीम ने गिरफ्तार किया है उनमें  महेश कुमार साहू पिता रामजी साहू उम्र 25 वर्ष , सन्तोष कुमार साहू पता भोला प्रसाद साहू उम्र 21 वर्ष , राम कुमार साहू पिता रामकरण साहू उम्र 22 वर्ष, मानिकचन्द्र साहू पिता राम मनोहर साहू उम्र 20 वर्ष, कृष्ण बिहार पिता रामजनम साहू उम्र 21 वर्ष, अरबिन्द कुमार साहू पिता सूर्यलाल साहू उम्र 23 वर्ष, सतेन्द्र कुमार साहू पिता दिनेश प्रसाद साहू उम्र 19 वर्ष व  विजय कुमार साहू पिता दीनानाथ साहू उम्र 19 वर्ष सभी निवासी ग्राम गोरा, थाना सरई, जिला सिंगरौली शामिल है। जबकि सुमित्रा सुसाइट केस का मुख्य राकेश शाहू पिता हीरालाल शाहू सहित अनिल शाहू पिता रघुराई शाहू  मनोज शाह पिता बसंत सभी निवासी गोरा  फिलहाल फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस की एक टीम जुट गई है। विन्ध्यनगर पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी राकेश शाहू द्वारा उसके किसी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की लगातार धमकी दे रहा था जिससे तंग आकर और बदनामी के डर से सुमित्रा ने सुसाइट का रास्ता अपनाया।