एनसीएल सिंगरौली में धूमधाम से मनाया गया केऔसुब का53 वां स्थापना दिवस




वैढ़न,सिंगरौली। आज दिनांक 05/03/ 2022 को के औ सु ब इकाई एनसीएल सिंगरौली में के औ सु ब का 53 वा स्थापना दिवस मनाया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि सतीश झा क्षेत्रीय महाप्रबंधक अम्लोरी द्वारा परेड कि सलामी ली गयी. 53 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इकाई में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके पर सुब्रत झा कमांडेंट के औ सु ब इकाई एन सी एल सिंगरौली, सचिन पाटील (प्रोजेक्ट ऑफिसर अम्लोरी), अरशद अली खान (कोलियरी मैनेजर अमलोरी), ए के बंसल (स्टाफ ऑफिसर सिविल), प्रवेश कुमार त्रिपाठी (स्टॉफ ऑफिसर कार्मिक),  रणधीर सिंह (स्टाफ ऑफिसर ई एंड एम), वरूण पांडे डिप्टी कमांडेंट, एमके झा एरिया फाइनेंस मैनेजर, आर पी सिंह (डिप्टी मैनेजर कार्मिक),  अमरेंद्र कुमार (डिप्टी मैनेजर सामुदायिक विकास), आदित्य (सहायक कमांडेंट/ अग्नि),आरक्षित निरीक्षक, निरीक्षक डीके पांडे, निरीक्षक हरेंद्र यादव, निरीक्षक/अग्नि संतराम,उप निरीक्षक दीपक कुमार आसूचना प्रभारी एवं प्रबंधन के अन्य व्यक्ति एवं बल मौजूद रहे. इस मौके पर श्रीमती मधु झा अध्यक्षा संरक्षिका  के औ सु ब इकाई एनसीएल सिंगरौली एवं अन्य महिला बल सदस्य भी मौजूद रही .के औ सु ब के 53 वे स्थापना दिवस पर श्री सतीश झा ने कहा कि केऔसुब का गठन 10/03/1969 को हुआ.गठन के बाद से ही केऔसुब कर्मियों कि मेहनत एवं लगन कि बदौलत आज केऔसुब ने कई उचाईयो को छुआ है एवं आज के समय मे यह अपनी बुलंदियों पर है.  महत्पूर्ण संस्थानों कि सुरक्षा के साथ साथ राष्ट्रीय आपात स्थितियों और आपदाओं के दौरान केऔसुब के योगदान के लिए सीआईएसएफ कर्मियों की प्रशंसा की.उन्होंने कहा कि सी आई एस एफ के जवान देश की संपत्ति और सम्मान की सुरक्षा में लगे हुए है.उन्होंने अपना अभिभाषण 53 वे स्थापना दिवस कि शुभकामनाओं एवं जवानों को  उज्जवल भविष्य कि कामना के साथ समाप्त किया. इसके बाद इकाई प्रभारी श्री सुब्रत झा द्वारा बल सदस्यों को 53 वे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी एवं बल सदस्यों इसी लगन एवं मेहनत से काम करते हुए के औ सु ब को नई उचाईयो पर ले जाने के लिए प्रेरित किया.उन्होंने इकाई के सभी बल सदस्यों को एन सी एल अमलोरी मे सी आई एस एफ के आगमन के समय से ही इकाई को अपराध मुक्त रखने के लिए धन्यवाद दिया.इस अवसर पर अग्निशमन शाखा द्वारा फायर डेमो का आयोजन, सुरक्षा विंग के द्वारा वेपन हैंडलिंग एवं योगा डेमो का प्रदर्शन किया गया.इसके बाद श्री सतीश झा क्षत्रिय महाप्रबंधक अमलोरी, श्री सुब्रत झा कमांडेंट एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पौधरोपण भी किया गया. उसके बाद इकाई मे रेड क्रॉस ब्लड बैंक सिंगरौली के तत्वाधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बल सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ बढ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रबंधन के सदस्यों ने भी बल सदस्यों को प्रोत्साहन देने के लिए रक्तदान किया.