दो दिन में साढ़े 5 सौ कान के मरीजों का हुआ पंजीयन,22 मार्च तक होगा नि:शुल्क उपचार: कलेक्टर

 


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली लाईफ लाईन एक्सप्रेस बरगवां में दो दिन के दौरान कान मरीजों के करीब 550 लोगों ने पंजीयन कराया है। वहीं कान मरीजों के लिए नि:शुल्क उपचार पूरे दिन का और समय बचा है। बरगवां में लाईफ लाईन एक्सप्रेस पहुंची है जहां अब कान से पीड़ित मरीजों का पंजीयन शुरू हुआ है। लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल के अनुसार 19 मार्च को 278 मरीजों का पंजीयन हुआ है। वहीं 206 मरीजों का बीपी व शुगर टेस्ट किया गया। आज 20 मार्च को 271 मरीजों का पंजीयन हुआ। 159 बीपी एवं शुगर के मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक सलाह दिया गया। 12 मरीजों के कान का आॅपरेशन भी होगा। इधर कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने कहा है कि कान के मरीजों की नि:शुल्क जांच के लिए मात्र 2 दिन का समय शेष है। 22 मार्च आखिरी तिथि है। अधिक से अधिक मरीज बरगवां के अम्बेडकर मंगल भवन में पहुंच सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक संचालित होने वाली ओपीडी में शामिल होकर नि:शुल्क कान का परीक्षण आवश्यकतानुसार नि:शुल्क उपकरण एवं आॅपरेशन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।