अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व सिंगरौली विधायक के जन्मदिवस पर महिलाओं को पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित, पं. दीनदयाल रसोई में 300 लोगों को कराया गया नि:शुल्क भोजन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व सिंगरौली विधायक के जन्मदिवस पर बाल कल्याण समिति सिंगरौली के महिला पदाधिकारी , सदस्यों एवं समाजसेवी महिलाओं को नगर निगम सिंगरौली निवर्तमान अध्यक्ष चन्दप्रताप विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि रामबृज चौरसिया, डॉ. आर.डी. पाण्डेय,  भाजपा के युवा नेता अर्जुन गुप्ता, अखिलेश द्विवेदी के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर जिला मुख्यालय बैढन के पुराना जिला अस्पताल परिसर स्थित पंडित दीनदयाल रसोई में लगभग 300 लोगों को नि:शुल्क में  स्वादिष्ट भोजन व मिष्ठान वितरण कराया गया।   भोजन करने वालो ने बेहद प्रसन्नता पूर्वक स्वादिष्ट भोजन किया और विधायक श्री वैश्य जी के जन्मदिन के अवसर पर दीर्घायु की बधाई भी दी। उक्त अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष की जयमाला शर्मा,सदस्य आरती पाण्डेय, विनोद सिंह, अखिलेश द्विवेदी , भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा जायसवाल, दीनदयाल रसोई संचालिका प्रियंका मिश्रा, पूर्व पार्षद रजनीश पाण्डेय, आजीविका मिशन प्रमुख संदीप मिश्रा, उपयंत्री पीके सिंह, संतोष जायसवाल, नरेंद्र चौबे, नीरज चौबे, अवनीश चौबे, दया शंकर शुक्ला, आनंद जायसवाल, राधेश्याम प्रजापति सहित महिलाये - पुरुष व नगर निगम के आईईसी टीम सदस्य मौजूद रहे ।