करनाल में यमुना नहर में 3 युवक डूबे, खेत में काम करने वाले लोगों ने 2 को बचाया, तीसरे की तलाश जारी
करनाल. करनाल में हरियाणा उत्तर प्रदेश सीमा पर यमुना नदी में एक 17 वर्षीय युवक की तलाश की जा रही है. गोताखोरों के 15 सदस्यों की टीम युवक को ढूंढने में जुटी है. 1 दिन पहले गांव ताहरपुर का 17वर्षीय युवक लालूपुरा घाट के पास यमुना नदी में नहाते समय डूब गया. जिसकी तलाश की जा रही है.बताया गया कि मंगलवार को तीन युवक नहाने गए थे. तीनों नहाते वक्त डूब गए. साथ में खेतों में काम कर रहे लोगों ने 2 को बचा लिया, जबकि एक को वह नहीं बच पाए. काफी समय इंतजार के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. प्रशासन को भी दी. पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों को बुलाया. युवक की तलाश जारी है.
डूबे बच्चे की तलाश जारी: एएसआई राज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि 17 साल का शैंटी यमुना में डूब गया. इसके साथ दो बच्चे और नहाने आए थे. तीनों बच्चे डूब गए थे. दो को खेत में काम करने वाले लोगों ने निकाल लिया था. तीसरी की तलाश जारी है. उम्मीद है कि जल्द ही मिल जाएगा.
डर में बच्चों ने नहीं दी जानकारी: नरेश कुमार ने बताया कि मेरा लड़का, भतीजे और पड़ोसी के साथ नहाने के लिए यमुना में पहुंचे. नहाते समय तीनों डूब गए. भतीजे बंटी व पड़ोसी के बच्चे को निकाल लिया. जब रात 8 बजे तक वो घर नहीं आए. उन दोनों को पूछा पहले तो दोनों बच्चों ने डर में नहीं बताया. जिन लोगों ने इन दो बच्चों को बचाया था तो उन्होंने बताया कि दो बच्चों को डूबन से बचाया है. इसके बाद दोबारा से पूछने पर उन्होंने नहाने की बात को माना और डूबने की जानकारी दी. रात से ही बच्चे की तलाश की जा रही है. अभी तक कुछ पता नहीं चला.