मोरवा पुलिस ने विभिन्न मामलों में 275 के खिलाफ की कार्यवाही
वैढ़न,सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र वासियों को रंगों के पर्व होली को सौहादर्पूर्ण व शांति पूर्वक मनाने उत्पन्न होने वाले किसी भी प्रकार के व्यवधान को रोकने एस पी बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश, ए एस अनिल सोनकर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा राजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं सतत निगरानी मे मोरवा टी आई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आसामाजिक तत्व, गुण्डा बदमाश, अवैध शराब कारोबारी सहित तेज रफ्तार व बिना किसी वैध कागजात के सड़को पर अनियंत्रित रूप से ड्राविंग करने वाले मनचले व हुड़दंगी चालकों को मिलाकर कुल 275 लोगों के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मोरवा पुलिस की कायर्वाही असमाजिक तत्वों सहित मोटरसाइकिल चालकों के बीच हड़कंप मच गया है।उक्ताशय की जानकारी में मोरवा टी आई मनीष त्रिपाठी ने बताया कि रंगों के पर्व होली को क्षेत्र में सौहादर्पूर्ण व शांति पूर्वक मनाने पिछले एक सप्ताह से मुहिम चलाकर लगातार कायर्वाहियां की गई जिसमे 25 शराब विक्रेताओं से 300 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। 21 गुण्डा बदमासों व 25 गोलो के खिलाफ 151 जा.फौ. की कायर्वाही। 4 लोगों के खिलाफ 25 आर्स एक्ट एवं 92 लोगों के खिलाफ प्रतिबन्धात्मक कायर्वाहियां की गई है।
108 के खिलाफ हुई मोटर व्हीकल एक्ट की कायर्वाही: टी आई श्री त्रिपाठी ने बताया कि तीन सवारी, तेज गति , शराब पीकर व विभिन्न प्रकार के हार्न बजाकर गाड़ी चलाने वाले 108 चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की कायर्वाही की गई है। साथ ही टी आई श्री त्रिपाठी ने कहा है कि अभी तक तो प्रतिबंधात्मक कायर्वाही की गई है लेकिन होली के दिन उक्त कृत्य करते पाए गए तो कायर्वाही के साथ न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
इनकी रही भूमिका: उपरोक्त कायर्वाही मे टी आई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में उप निरी. सी.के.सिंह, सुधाकर परिहार, विजय पुष्पकार, अग्निहोत्री सहित थाने एवं चोकी गोरबी का बल शामिल रहे।