प्रदेश में तीन महीने के अंदर 13 लाख 63 हजार युवाओं को दिया स्वरोजगार का अवसर: मुख्यमंत्री
रोजगार दिवस पर रोजगार मूलक योजना अंतर्गत 1510 हितग्राहियो को 28 करोड़ 80 लाख की स्वीकृती राशि से लाभान्वित कराया गया
छोटे छोटे उद्योगो को बढ़ावा देकर युवाओ को आगे ला रही है सरकार:विधायक सुभाष बर्मा
हमने आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर बढ़ाया है कदमÓ- विधायक अमर सिंह
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में हर माह एक दिन रोजगार दिवस मनाया जा रहा है। सरकार ने जनवरी से अब तक तीन माहों में 13 लाख 63 हजार युवाओं को विभिन्न योजनाओं में बैंकों के माध्यम से रोजगार के लिए ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में रोजगार दिवस मनाकर तीन लाख 33 हजार युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। आजीविका मिशन की बहनें भी बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। इनकी आमदनी हर महीने 10 हजार करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। स्वरोजगार के साथ-साथ हम हर वर्ष एक लाख व्यक्तियों को शासकीय सेवा का अवसर देंगे। पुलिस की भर्ती में अब 50 प्रतिशत अंक केवल फिजिकल के होंगे। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अधिक अवसर मिले। मुख्यमंत्री रीवा के एसएएफ मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस सम्मेलन में उक्ताशय के विचार व्यक्त किए। सिंगरौली जिले में अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से उपस्थित अतिथियो सहित हितग्राहियो के द्वारा देखा एवं सुना गया।
जिला स्तरीय स्वरोजगार दिवस का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह, देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अजय पाठक, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय कि गरिमामय उपस्थित में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का सुभारंभ अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्जवल कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित हितग्राहियो को संबोधित करते हुये देवसर विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा ने कहा कि छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देकर युवाओं को आगे लाया जा रहा है। छोटी यूनिट लगेगी तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे स्थानीय बाजार का भी विकास होगा हर चीज में पहले हम अन्य देशों पर निर्भर रहते थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने आत्मनिर्भर भारत बनाने की ओर कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कई चीजें हमने अपने देश में ही निर्मित की। हम जो आयात करते थे उसे निर्यात करना शुरू कर दिया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री बर्मा ने कहा कि सरकार बेरोजगारों के लिए प्रति माह रोजगार का अवसर प्रदान कर रही है। बेरोजगार उसके माध्यम से लाभ उठाएं और सरकार की योजनाओं से अपने जीवन पथ पर निरंतर आगे बढ़ें। उन्होने कहा कि कोरोना काल के दौरान हमारे मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के द्वारा अदभुत कार्य किया गया उन्होने कहा कि इस दौरान प्रदेष सरका के द्वारा प्रदेष के जो व्यक्ति बाहर रोजगार के लिए गये थे उन्हे प्रदेष में वापस लाकर उन्हे रोजगार मुहैया कराया गया ताकि वे अपने परिवार के साथ रह कर उनका भरण पोषण कर सके।
समारोह मे विधायक चितरंगी श्री अमर सिंह ने कहा कि सरकार अपने होनहार बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा करना चाहती है। हर महीने स्वरोजगार के माध्यम से बैंकों से ऋण दिलाकर काम-धंधे से लगाना चाहती है।उन्होने बेरोजगारों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने पर बधाई देते हुए कहा कि रोजगार शुरू होने से अन्य ग्रामीणों को भी रोजगार का अवसर मिलेगा। उन्होने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के तहत महिलाओ को अत्म निर्भर बनाने हेतु कई समूहो का गठन किया गया है जो आज आत्म निर्भर बन कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है। उन्होने कहाकि प्रदेष सरकार एवं केन्द्र के द्वारा कई योजनाऐ चलाकर युवाओ को स्वरोजगार का अवसर उपलंब्ध कराकर उन्हे आत्म निर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है।
हितग्राहियो को संबोधित करते हुये जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अजय पाठक ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेष सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओ को संचालित कर बेरोजगार युवाओ, महिलाओ को अत्म निर्भर बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज रोजगार दिवस के अवसर पर पात्र हितग्राहियो को ऋण स्वीकृत कर सफल उद्यमी बनने का अवसर उपलंब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि मै चाहता हू कि जिले के युवा रोजगार पाने के नही देने के काबिल बने अपना उद्योग स्थापित कर कम से कम दस बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिषन मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ प्रदान कर युवाओ को आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार का ऋण स्वीकृत कर फुटपाथ पर दुकन लगाकर कर व्यवसाय करने वालो को अत्म निर्भर बनाया जा रहा। उन्होने बताया कि ऋण मुक्त 10 हजार का लोन बैंको में जमा करने के पश्चात बैको द्वारा 20 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत किया जा रहा है। इसी प्रकार पशु चिकित्सा एवं मछुआ विभाग द्वारा केसीसी जारी कर मत्स्य एवं पशु पालको को भी अत्म निर्भर बनाया जा रहा है कार्यक्रम में हितग्राहियों को रोजगार मूलक योजनाओ के अंतर्गत 28 करोड़ 80 लाख रूपयें का ऋण वितरण किया गया। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 282 हितग्राहियो को 1974 लाख,प्रधानमंत्री स्वनिधि 300 हितग्राहियो को 30 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन 4221 हितग्राहियो को 5 करोड़ 10 लाख, शहरी आजीविका मिषन व्यक्तिगत के 15 हितग्राहियो को 15 लाख, शहरी आजीविका मिषन समूह के 20 हितग्राहियो को 20 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथकर विक्रेता 175 हितग्राहियो को 17 लाख 50 हजार, प्रधानमंत्री स्वरोजगार श्रृजन कार्यक्रम के 5 हितग्राहियो को 58 लाख 37 हजार, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 14 हितग्राहियो को 1 करोड़ 10 लाख 24 हजार,पशु चिकित्सा विभाग केसीसी के 319 हितग्राहियो को 121.64 लाख,मत्स्य पालन विभाग के द्वारा 159 हितग्राहियो को केसीसी 23 लाख 95 हजार का लाभ वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त श्री आर.पी सिंह, उद्य़ोग प्रबंधक एस.आर मंसूरी,अग्रणी बैक के एलडीएम अमर सिंह,उप संचालक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र राज, नगर निगम के उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, डीपीएम नीरज परमार, राष्ट्रीय डे आजीविका मिषन मैनेजर संदीप मिश्रा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन के नीरज परमार, धनेन्द्र मिश्रा,जय प्रकाष बरूआ, जिला रोजगार अधिकारी संजीव सिंह, दलवीर सिंह,अषोक त्रिपाठी ,उपसंचालक मत्स्य विभाग सहित विभिन्न बैको के प्रबंधक, जिलाधिकारी उपस्थित रहे।