मुहेर में विस्थापितों के धरने का आज 12वां दिन
आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे कामरेड संजय नामदेव
काल ङ्क्षचतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के मुहेर गांव में वहां के विस्थापित पिछले 12 दिन से एनसीएल निगाही के द्वारा की जा रही जबरिया नापी और नंबरिंग के खिलाफ लामबंद है अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर लगातार 12 दिन से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन न तो जिला प्रशासन आगे आकर विस्थापितों की समस्याओं का समाधान कर रहा है नहीं एन सि यल प्रबंधन उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है आज दिनांक 23 2022 को उक्त आंदोलन को ऊर्जांचल विस्थापित एवं कामगार यूनियन एटक के जिलाध्यक्ष कामरेड संजय नामदेव अपने साथियों के साथ उक्त धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे
सभा को संबोधित करते हुए कॉ, संजय नामदेव ने विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिम्मेदार भू अर्जन अधिकारी एनसीएल प्रबंधन को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि विस्थापितों की मांगे जायज है जल जंगल जमीन पर विस्थापितों का अधिकार है उन्हें स्थाई नौकरी प्लाट भक्ता और विधिवत पुनर्स्थापित किए बिना व अन्य विस्थापित सुविधाएं दिए बिना उन्हें वहां से ना हटाया जाए तथा उचित मुआवजा पैकेज वह प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी बुजुर्गों को पेंशन की गारंटी का लिखित आश्वासन जब तक नहीं दिया जाएगा तब तक चाहे एनसीएल निगाही हो या गोरबी बी ब्लॉक इनका काम बंद किया जाएगा बहुत हो गया शिव रोली के विस्थापितों के साथ अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि समय रहते एनसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन मैहर के विस्थापितों की समस्याओं का निदान करें अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी एनसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन की होगी उक्त आंदोलन में कामरेड बीएम नामदेव अक्षय कुमार बृजेश जायसवाल कुसुम कली शिवकली अनिल कुमार ठाकुर प्रसाद सहित सैकड़ों महिला-पुरुष विस्थापित मौजूद रहे।