1 अप्रैल से एमपी कमर्चारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ 31% महंगाई भत्ता, आदेश जारी, इतनी बढ़कर आएगी सैलरी
भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी कमर्चारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिवराज सरकार द्वारा बढ़े हुए 11% की महंगाई भत्ते के आदेश जारी कर दिए गए है। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद अब एमपी के कमर्चारियों को भी केन्द्र के समान 31% महंगाई भत्ता मिलेगा। प्रदेश के 4.50 लाख कमर्चारियों को 1 अप्रैल 2022 से 31 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा।इस बढोतरी से कमर्चारियों की सैलरी में 25000 तक का इजाफा होगा।दरअसल, वतर्मान में प्रदेश के कमर्चारियों को 20% महंगाई भत्ता मिल रहा है और अब 1 अप्रैल 2022 से 11% ऊअ बढ़ने के बाद 31% डीए दिया जाएगा।इसका लाभ प्रदेश के आईएएस, आईपीएस, आईएमएस, राज्य सरकार के अधिकारी-कमर्चारी, शिक्षक सहित 6.40 लाख नियमित और 60 हजार के करीब कायर्भारित कमर्चारियों को मिलेगा।कमर्चारियों की मानें तो इस महंगाई भत्ते में चतुर्थ श्रेणी कमर्चारी को 1705 ₹ से 3058 रू, तृतीय श्रेणी कमर्चारी को 2145 से 7771 रुपए, द्वितीय श्रेणी कमर्चारी को 617 रू से 12518 और प्रथम श्रेणी कमर्चारी को 13541 से 22253 प्रतिमाह का लाभ होगा।ऊअ बढ़ने से कमर्चारियों के वेतन में 3 से 12 हजार रुपये की वृद्धि होगी। कमर्चारी नेताओं के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कमर्चारियों के वेतन में 3-4 हजार, तृतीय श्रेणी को 5-6, द्वितीय श्रेणी को 6-9 और प्रथम श्रेणी के अधिकारी को 9 से 12 हजार रुपये तक बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।बता दे कि हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2022 को अपने जन्मदिन पर सरकारी कमर्चारियों क इसका फायदा राज्य के साढ़े सात लाख कमर्चारियों को होगा।इसके बाद विधानसभा के बजट सत्र और कैबिनेट की बैठक में भी इस पेश किया गया था। इसके लेकर आज 21 मार्च को वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।