पीएम मोदी के सपने को साकार कर रहे हैं मुख्यमंत्री, हर गरीब का होगा अपना पक्का माकान:सिंगरौली विधायक




मुख्यमंत्री ने प्रदेश के एक लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किये, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियो को मिला 2 करोड़ का हितलाभ,अटल सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के लाईव टेलीकास्ट को देखा एवं सुना गया
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के तहत हितलाभ प्रदान किया। उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खातों में राशि का अन्तरण किया। । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल से वर्चुअली प्रदेश के विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से संवाद भी स्थापित किया। यह कार्यक्रम जिले के सभी नगरीय, निकायों में देखा व सुना गया।भोपाल से वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज गरीबों को पक्का मकान बनाने का सपना पूरा हो रहा है। प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसकी स्वयं की पक्की छत हो जहां वह खुशी-खुशी अपने परिवार के साथ रहे उन सबके लिए आज का दिन सौगात लेकर आया है। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से प्रदेश में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब एवं आवासहीन लोगों को पक्के मकान दिये जा रहे हैं। सम्मान, समृद्धशाली व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प को पूरा करते हुए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण किया जा रहा है जहां शहरी क्षेत्र के लोगों को जीने के समान अवसर देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर सभी बुनियादी जरूरतों की पूर्ति की जा रही है। कार्यक्रम को नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह व सांसद श्री बीडी शर्मा ने भी संबोधित किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हितग्राहियो को हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री रामलल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह के गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियो को संबोधित करते हुये विधायक श्री बैस ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का चाहुन्मुखी विकास हो रहा है। उन्होने कहा देश एवं राज्य सरकार के द्वारा अनेक  जन कल्याणकारी योजनाओ को संचालित कर सामाज कि अंतिम पक्ति में खड़े व्यक्तियो को लाभ प्रदान किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गरीबो को पक्का आवास उपलंब्ध कराया जा रहा है हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हर गरीब के सर पर पक्का छत हो हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान इस सपने को साकार करने के लिए प्रयात्नशील है। उन्होने कहा कि जिले के गरीब चाहे वो शहर मे निवास कर रहा हो या गाव में बिना भेदभाव के उन्हे आवास स्वीकृत किये जा रहे है। उन्होने कहा गरीब कभी सपने नही सोच सकते थे कि उनका पक्का आवास होगा लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज गरीबो को पक्का आवास मिल रहा है। उन्होने जन मानस से अपील किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अपने नगर निगम के अंग्रिम पक्ति में लाने के लिए सामूहिक प्रयास करे।उन्होने कहा कि किसी भी शहर का विकास वहा पर निवास करने वाले नागरिको के सहयोग से हो सकता है।
  कार्यक्रम को संबोधित करते हुये नगर निगम पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा ने कहा शहरी क्षेत्र के प्रत्येक पात्र गरीब जिनके पास रहने के लिए पक्का आवास नही है उन्हे आवास उपलंब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा कि हमारे देष के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के द्वारा अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियो को लाभ प्रदान कराया जा रहा है। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा भू अधिकार योजना के तहत जिनके पास जमीन नही उन्हे जमीन का मालिकाना हक भी प्रदान कराया जा रहा है। कार्यक्रम को पूर्व पार्षद डीएन शुक्ला ने भी संबोधित किया तथा नगर निगम के आयुक्त श्री सिंह के द्वारा अतिथियो का स्वागत करते हुये नगरीय क्षेत्र पात्र हितग्राहियो के संबंध में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान बीएलसी घटक के पात्र हितग्राहियो को प्रथम एवं द्वितीय, तृतीय किस्त का हितलाभ का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। गनियारी प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन हितग्राहियो को आवास आवंटित किये गये उनका गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम के दौरान भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जी के भाशण का लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से उपस्थित अतिथियो सहित आम लोगो के द्वारा देखा एवं सुना गया।
      कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद हीरालाल सोनी, श्रीमती सीमा जयसवाल, श्रीमती विनीता कुशवाहा, वरिष्ठ समाजसेवी आशा अरूण यादव, मधु झा, पूनम गुप्ता, रीता सोनी, लक्षमण सिंह, रमेश कुशवाहा, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपयुक्त आर.पी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।