तलाक के बाद भी पत्नी चाहती थी समझौता, पति नहीं माना तो भाइयों से पिटवाया



छतरपुर 

एक पत्नी को तलाक के बाद पति का साथ रहने से इनकार नागवार गुजरा और उसने भाइयों के साथ मिलकर पति की पिटाई कर दी। पति अब गंभीर घायल है, जिला अस्पताल में उपचार करवा रहा है। जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के संकट मोचन पहाड़ी इलाके का है। तलाक के बाद पत्नी के घर समझौते के लिए बात करने पहुंचे 28 वर्षीय पति नफीस खान पिता मुन्नाबाबू खान को सालों ने बुरी तरह पीटा और उलटा उसके खिलाफ ही थाने में मामला दर्ज करा दिया।घायल नफीस की मां और बहनों का कहना है कि उसके भाई की शादी 2 साल पहले संकट मोचन पहाड़ी निवासी परिवार की युवती से हुई थी। दोनों की 8 माह की बेटी भी है, जो कि अभी अपनी मां के ही पास है। पति-पत्नी में लगातार हो रहे विवाद के चलते अभी हाल ही में पांच माह पहले उनका तलाक हो गया है।तलाक के पांच माह बाद बीतने के बाद पति नफीस को उसकी पत्नी और ससुरालियों ने समझौते के लिए अपने घर बुलवाया, जहां वह अपने छोटे भाई-बहनों के साथ पहुंच गया। जहां उससे दोबारा अपनी पत्नी को साथ रखने को कहा गया तो उसने कहा कि अगर साथ रहना ही था तो अलग क्यों हुए। हमारा तो तलाक हो गया है अब साथ रहने का क्या मतलब। जिससे इसी बात पर गुस्साए उसकी पत्नी और उसके भाइयों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी, उसके भाई-बहनों की जमकर पिटाई कर दी और थाने में उनके खिलाफ रिपोर्ट कर दी। झगड़े में सभी घायल जिला अस्पताल में हैं तो वहीं नफीस के ज्यादा घयाल होने पर वह अस्पताल में भर्ती है जहां ट्रॉमा वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।