करोड़ों की एमडी ड्रग्स के दो फरार आरोपी गिरफ्तार, मुंबई, चेन्नई सहित अन्य जगहों पर करते थे तस्करी
इंदौर
पुलिस ने बताया कि 6-8-2021 को अपराध शाखा टीम ने आरोपी अय्यूब उर्फ मारसाहब को 1 किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में दूसरे तस्करों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राजू व रवि पटेल रेलवे स्टेशन के पास घूम रहे हैं। इस पर टीम वहां पहुंचा और आरोपी रवि पिता एस.शंकर (50) निवासी मर्फी नगर एनजीओ कॉलोनी पालनकोटे तिरलनवैली तमिलनाडू व राजेश उर्फ राजू पिता सुब्रमण्यम (64) निवासी वाणाग्राम चैन्नई को गिरफ्तार किया। ये दोनों लंबे समय से फरार थे। इन पर तीन-तीन हजार रुपये का इनाम घोषित था। दोनों आरोपियों से प्रकरण में पूछताछ की जा रही है। पूर्व में 70 किलो से भी अधिक एमडी ड्रग्स जब्त की थी। उस प्रकऱण के आरोपियों भी इनका कनेक्शन है। दोनो आरोपी मंदसौर व आस-पास के जिलों में व सीमावर्ती राज्य राजस्थान व मुंबई, चैन्नई में पैडलरों के माध्यम से एमडी ड्रग्स की तस्करी करते थे। एक अन्य मामले में पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मच्छी बाजार के पास आरोपी जुनेद उर्फ जुबेर नालिया पिता शब्बीर निवासी कडावघाट इंदौर को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से सौ ग्राम चरस मिली। वह इसे बेचने के लिए खड़ा था। इसी दौरान गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की जा रही है।