समस्त फ्रंटलाईन वर्कर प्रिकॉशन डोज लगवाना सुनिश्चित करे:कलेक्टर



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने बताया कि कोविड टीकाकरण में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमॉर्बिड नागरिकों को वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज़ लगाया जा रहा है। ऐसे हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमॉर्बिड नागरिक जिन्हें 12 अप्रैल 2021 के पहले कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगाया गया था, उन्हें प्रि-कॉशन डोज लगाया जा रहा है। प्रि-कॉशन डोज़ कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे डोज़ लगने के 9 महीने पूर्ण होने पर लगाये जाने का प्रावधान है। उन्होंने समस्त फ्रंटलाईन वर्करो से कहा है कि वे प्रिकॉंशन डोज लगवाना सुनिश्चित करे।