अंतर्राज्यीय बालीबाल टुर्नामेंट करैला में संम्पन्न
वैढ़न,सिंगरौली। चितरंगी तहसील अंतर्गत करैला में जनक सेवा संस्थान के सौजन्य से स्व0 के. पी.वर्मा स्मृति में आयोजित खेले गए तीन दिवसीय अंतर्राज्यीय वालीबाल प्रतियोगिता फाइनल के मुकाबले में मुख्यअतिथि बतौर रामशकल वैश्य (राज्यसभा सांसद) टुर्नामेंट का अध्यक्षता कर रहे अमर सिंह (विधायक चितरंगी) के साथ साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती रीती पाठक (सांसद सीधी-सिंगरौली की गरिमा मयी उपस्थिति में श्रीमती प्रेमवती खैरवार (पूर्व महापौर सिंगरौली) चंद्रिका बैस प्रवेन्द्र धर द्विवेदी देवी प्रसाद बैस शारदा शर्मा,श्रवण सिंह वैस एडवोकेट शंकराचार्य पाठक, इन्द्रेश शुक्ला, डी पी सिंह प्राचार्य करैला,अरविंद कुसमाकर शिक्षक, अजय द्विवेदी, पुष्पराज बैस, गोपाल बैस एवं समस्त टीमों के खिलाड़ी, खेल प्रेमी दर्शक जनक सेवा संस्थान के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अंतराज्यीय वालीबाल प्रतियोगिता में हरियाणा,वाराणसी,मध्यप्रदेश पुलिस,छत्तीसगढ़ पुलिस,मुगलसराय रेलवे,देवरिया की टीमों ने हिस्सा लिया था,जिसमे बहुत रोमांचक मैच देखने को मिला जहां फाइन मैच देर रात तक चलता रहा जिस मुकाबले को मध्यप्रदेश पुलिस एवं मुगलसराय रेलवे के बीच खेला गया तथा मप्र पुलिस की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया वहीं उप विजेता मुगलसराय रेलवे की टीम रही ।