नौडिहवा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में अवैध रेत परिवहन करते पकड़ाई दो ट्रैक्टर।
सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा चलाए जा रहे रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही अभियान के तहत गढ़वा नौडिहवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के दिशा निर्देशन व एसडीओपी राजीव पाठक के सतत् निगरानी में सोन घड़ियाल अभ्यारण्य के प्रतिबंधित क्षेत्र सोन नदी के घाटों पर लगातार निगरानी व गस्त की जा रही है जिसके दौरान दिनांक 21 फरवरी2022 को झटकटा घाट से अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलने पर सूचना उपरांत नौडिहवा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र धुर्वे गठित टीम के साथ घेराबंदी कर नीले कलर की सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली सहित पकड़ कर जप्त करते हुए आरोपी ट्रैक्टर एवं आरोपी भूपेंद्र कुमार पांडेय पिता लालता प्रसाद पाण्डेय उम्र 37वर्ष निवासी झरकटा चौकी नौडिहवा थाना गढ़वा जिला सिंगरौली मप्र के विरुद्ध अपराध क्रमांक 16/2022 धारा 379,414 आईपीसी,भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 2,41,42,52 एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,27,29,50,51 खान खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4,21 की कायमी कर आरोपी की तलास में जुटी पुलिस।
क्रमश:अपराध क्रमांक 17/2022 धारा 379,414 आईपीसी खान खनिज विकास अधिनियम की धारा 4,21,15बिना नम्बर की सोनालिका ट्रैक्टर नीले कलर की ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर आरोपी अभयराज सिंह पिता राजकुमार सिंह उम्र 33वर्ष निवासी झरकटा चौकी नौडिहवा थाना गढ़वा जिला सिंगरौली के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया। जप्त माशरुका दो अदद नीले रंग के सोनालिका ट्रैक्टर वाहनों कि किमत करिबन 12 लाख रुपए को चौकी नौडिहवा परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा काराया गया है ।
उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र धुर्वे प्रधान आरक्षक प्रमोद वैश्य आरक्षक संजीत यादव अनुप यादव अभिषेक कुशवाहा जयप्रकाश पाल दिलीप तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।