रीवा में हैवानियत: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर दांतों से काटा, तीनों गिरफ्तार
रीवा । रीवा जिले के एक गांव में 17 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने दो नाबालिगों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता ने अपने बचाव की कोशिश की तो आरोपियों से दांतों से काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने जानकारी दी कि घटना रविवार रात की है। सोमवार को इसकी शिकायत की गई। वर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर स्थित हनुमना पुलिस थाना क्षेत्र के गांव में हुई। रविवार रात को पीड़िता अपनी बहन के साथ मेले से लौट रही थी, तभी शिवकरण गौड़ ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर किशोरी को पकड़ लिया और जंगल में ले गए। तीनों से बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता विरोध कर रही थी तो आरोपियों ने उसके चेहरे पर कई जगह दांत गड़ा दिए। उन्होंने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।घटना के बाद किशोरी जैसे-तैसे अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंची और सारी जानकारी दी। सोमवार सुबह परिजनों ने हनुमना थाने पर मामला दर्ज कराया।
वर्मा ने बताया कि मेडिकल टेस्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पीड़िता की शिकायत पर हनुमना थाने में पॉक्सो एक्ट और रेप का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 24 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी 22 साल का बताया गया है, वहीं दो अन्य आरोपियों की उम्र 16-17 साल है। मामले में पीड़िता और आरोपीगण ट्राइबल कम्युनिटी से आते हैं। बताया जा रहा है कि किशोरी के परिजनों ने मुख्य आरोपी से पीड़िता से शादी की करने की बात भी कही थी, पर उसने मना कर दिया। इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई।