युवक ने बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी इहलीला किया समाप्त





वैढ़न,सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के ढोटी गांव के पूरब टोला रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक ने बबूल के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली ।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामअवतार सिंह गौड़ पिता सोन शाह उम्र लगभग 35 वर्ष वैढ़न क्षेत्र में खाना बनाने का काम करता था। बबूल के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक के 3 छोटे - छोटे बच्चे व पत्नी हैं । परिजन  का रो - रो कर बुरा हाल है। मृतक मूल रूप से म्योरपुर सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला बताया जाता है। सूचना पर पहुंची विन्ध्यनगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शव का अंत्यपरीक्षण कराया जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया। विन्ध्यनगर पुलिस फिलहाल फंसी लगाने के कारणों की जांच कर रही है। परिजनों व मित्रो का कहना है कि रामअवतार सिंह गौड़ फांसी नहीं लगा सकता क्योंकि वह हिम्मती आदमी था उसे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं थी।