माँ ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों में बढ़ा आक्रोश
शक्तिनगर (सोनभद्र)। शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण की बिजली आपूर्ति लगातार बाधित है। संकट बढ़ने से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
सुबह व शाम पूजन के समय बिजली की कटौती कर दी जाती है, जिससे मंदिर प्रांगण में आने वाले दर्शनार्थियों व मंदिर में पुरोहित को पूजा अर्चना में असुविधा हो रही है। मंदिर के तीर्थ पुरोहित पंडित वेदांती मिश्र ने बताया कि एनटीपीसी परियोजना निर्माण काल के प्रारंभ में मंदिर प्रांगण में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं तत्कालीन प्रबंध सह निर्देशक के आदेश पर उपलब्ध कराई गई थी। मंदिर परिसर के आसपास परियोजना की भूमि पर अवैध कब्जाधारी कटियामारी कर बिजली चोरी कर रहे हैं।इससे मंदिर प्रांगण में विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। बार-बार लिखित रूप से अवगत कराए जाने के बावजूद आपूर्ति दुरुस्त नहीं हो पाई है। हेमंत मिश्र ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की गई है।