गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट को अदाणी फाउंडेशन का प्रोत्साहन
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिला के सरई तहसील अंतर्गत धिरौली ग्राम पंचायत द्वारा अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से छ: दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।1 फरवरी से प्रारम्भ इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। रविवार को धिरौली मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित फाइनल मुकाबला डोंगरी और सिरसवा गांव के बीच था। बेहद रोमांचक मुकाबले में सिरसवा की टीम डोंगरी की टीम को हराकर विजेता बना। विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों सभी 22 खिलाडियों को अदाणी फाउंडेशन के तरफ से फुटबॉल जर्सी सेट के साथ फुटबॉल किट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ हीं विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज को अलग से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समय-समय पर इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन करने में अदाणी फाउंडेशन मदद करती रहेगी और ऐसे हीं फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 10 फरवरी से सिंगरौली जिला के सरई तहसील अंतर्गत डोंगरी गांव में किया जायेगा जिसके लिए फुटबॉल किट का वितरण किया जा चुका है।फुटबॉल ग्रामीण इलाकों का मुख्य खेल है। इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से समाज में आपसी सहयोग और सदभावना का विकास होता है। गांव के युवाओं की प्रतिभा निखर कर सामने आती है। अदाणी फाउंडेशन मानती है कि अगर सुदूर गांव के इन युवा खिलाड़ियों को सारी सुविधा मुहैया करायी जाए तो इस क्षेत्र से अच्छे- अच्छे खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकते हैं। खेल हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है और शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के मौके पर धिरौली गांव के श्री शिशुपाल सिंह, श्री गजरूप सिंह, श्री नारायण सिंह, श्री बिहारी लाल सिंह, झलरी गांव के श्री वसंत लाल पनिका, श्री संजय गुप्ता और मझौली पाठ गांव के श्री दिनेश कुमार उपस्थित थे। ग्रामीणों का मानना है कि युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को संवारने के लिए आगे भी समय-समय पर टूर्नामेंट का आयोजन आवश्यक है।
1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।