भाजपा कांग्रेस ने मिलकर बेंचा सिंगरौली के युवाओं का भविष्य: आप जिलाध्यक्ष



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे सिंगरौली जिले की युवाओं का भविष्य ये दोनों पार्टियों ने मिलकर बेच डाली आज बेरोजगारी तो पूरे देश मे है लेकिन सिंगरौली के युवा यदि बेरोजगार हैं तो ये बात कही गले से नही उतर रहा क्योंकि सिंगरौली जिले में तमाम प्रकार की कंपनी स्थापित हैं,चाहे पावर प्लांट हो या कोल मांइन्स, या आउटसोर्सिंग कंपनियां उसके बावजूद भी सिंगरौली जिले के युवा भाई बहन दर दर भटकने पर मजबूर हैं,ये जिसका पूरा श्रेय सत्त्ता में बैठी भाजपा सरकार और उनके नेताओं को जाता है,क्योंकि आज तक सिंगरौली के विधायक हो या सीधी सिंगरौली की सांसद महोदया किसी ने कभी बेरोजगारी की मुद्दे को नही उठाया है चाहे वो आवाज सड़क पर या सन्सद में,यदि देखा जाए कांग्रेस के नेताओं को को 15 महिने तक सत्ता में बैठे रहे लेकिन इनके द्वारा कभी युवाओं के रोजगार की बात नही कही गयी,कांग्रेस और भाजपा के नेता हमारे सिंगरौली जिले के युवाओं का भविष्य बेचकर अपनी जेब भर रहे हैं,जब भी चुनाव नजदीक आता है तो युवाओं के लिये बड़ा बड़ा घोषणा पत्र तैयार किया जाता है,लेकिन जैसे ही इन दोनों पार्टीयों में किसी की सरकार बनती है तो अपने वादों को भूल जाते हैं,लेकिन अब सिंगरौली का युवा जाग चुका है सिंगरौली का प्रत्येक युवा आज खून की आंसू रो रहा है,ओ गरीब किसान जिसको जमीन को ये सत्ताधारी नेता एवं भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी मिलकर लुटवा दिए वो गरीब किसान जिसने अपने जमीन के बदले अपने बच्चों की भविष्य देखते थे आज वो गरीब किसान भी बहुत परेशान हो चुके हैं,लेकिन अब इन भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को सबक सिखाने के लिए युवा पीढ़ी हो या समाज के सभी समुदाय के लोग तैयार हैं।