विन्ध्यनगर थाने में आयोजित हुआ जन जागरूकता शिविर, साइबर फ्राड से बचने के दिये गये टिप्स





वैढ़न,सिंगरौली।  साइबर क्राइम को रोकने सिंगरौली पुलिस द्वारा जारी जन जागरूकता अभियान के तहत विंध्य नगर पुलिस ने भी जन जागरूकता कैंप लगाते हुए नगर वासियों को साइबरक्राइम से बचने के लिए तरह तरह से सुझाव दिए गए।
टीआई यूपी सिंह एवं एसआई जितेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा लोगों को एटीएम फ्राड एवं साइबर अपराध से बचने सुझाव देते हुए सतर्क रहने समझाईस दिया इस मौके पर नशे से दूर रहने सुझाव देते हुए थाना क्षेत्र में एक संयुक्त व्यापारी संघ का गठन कर लोगों को पुलिस जुड़ने सुझाव दिया। इस मौके पर नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक व्यवसाई समाजसेवी एवं पत्रकार मौजूद रहे।