वैढ़न तालाब के चारो ओर डेकोरेटिव लाईट का सिंगरौली विधायक ने किया भूमिपूजन
तालाब के चारो तरफ ११ लाख की लागत से लगेगी डेकोरेटिव लाइट
वैढ़न,सिंगरौली। बैढन नगर पालिक निगम सिंगरौली के नवजीवन बिहार जोन के वार्ड क्र. 31 बैढन तालाब के चारों तरफ अंधेरा से निजात दिलाने व सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन के संविदाकर एजेंसी द्वारा 11 लाख की लागत से डेकोरेटिव लाइट पोल का सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य के मुख्य अतिथि व नगर निगम पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा के विशिष्ठ अतिथि में भूमिपूजन किया गया । इस दौरान भाजपा नेत्री आशा अरुण यादव, मधु झा, मंडल अध्यक्ष अरविंद वैश्य, सहायक यंत्री (विद्युत) प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री विशाल खत्री नवजीवन विहार जोन प्रभारी भूपेंद्र सिंह , वार्ड प्रभारी देवेंद्र शर्मा, जयशंकर निरत, बब्बू भाई, आरिफ पठान, आरिफ खान उमेश सोनी, धर्मेंद्र सिंह, आरपी एसोसिएट वर्क संविदाकार शुभम तिवारी सहित भारी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे ।