उत्साह व उमंग के साथ स्वच्छता हाफ मैराथन में दौड़े सिंगरौलीवासी



स्वच्छता हाफ मैराथन दौड़ को सांसद विधायक कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

वैढ़न,सिंगरौली।  रन फार स्वच्छता सिंगरौली हाफ मैराथन दौड़ का सुभारंभ राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम से सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक, विधायक सिंगरौली राम लल्लू बैस, विधायक देवसर सुभाष रामचरित बर्मा, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द सिंह, कलेक्टर की धर्मपत्नी श्रीमती भावना मीना, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, अमलोरी प्रोजेक्ट के जनरल मैनेजर अनिन्दो सिंन्ह,सुचीन्द्रा सिंन्हा, के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रात:काल की बेला पर जहा चिड़ियो की चहचहाहट सुनाई दे रही थी। वही दूसरी ओर सिंगरौलीवासी अपने मन मे स्वच्छता का संकल्प रन स्वच्छता हाफ मैराथन में अपनी सहभागिता निभाने के लिए तैयार खड़े थे। देखते ही देखते प्रात: 5 बजे से ही प्रतिभागियो एवं दर्शको की भीड़ से राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम भर गया। एक ओर जहा प्रतिभागी दौड़ के लिए तैयार खड़े थे वही दूसरी ओर खड़े दर्शको के द्वारा तालियो की गड़ग़ड़ाहट से  उनका उत्साह वर्धन किया जा रहा था।
 दौड़ में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चो से लेकर 60 आयु वर्ष तक के बुजुर्गो ने भाग लेकर लोगो स्वच्छता का सकल्प  लेने के लिए प्रेरित किया। रन फार स्वच्छता हाफ मैराथन का आयोजन जिले मे दूसरी बार किया जा रहा था। इस अवसर पर सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक ने प्रतिभागियो की हौसलाफजाई की वही इस इतने बड़े कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रषासन, नगर निगम, पुलिस विभाग को बाधाई देते हुये कहा कि आज सचमुच में ऐसा लग रहा है कि स्वच्छता के लिए पुरे सिंगरौलीवासी तत्पर है। यह हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल है जो आज देखने को मिल रही है। उन्होने कहा कि जब हम मिलकर अपने शहर,गाव, कस्बे को स्वच्छ रखेगे तभी हम स्वस्थ्य रहेगे। वही सिंगरौली विधायक श्री राम लल्लू बैस के द्वारा भी अपने उद्बोधन में रन फर स्वच्छता मैराथम में सम्मलित हुये प्रतिभागियो सहित उपस्थित दर्षको का उत्साह वर्धन करते हुये कहा कि आज हम साथ में सकल्प करते हुये है कि अपने नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में प्रथम स्थान पर लाने का मिलकर कार्य करेगे। विधायक देवसर श्री सुभाष बर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि दौड़ेगी िंसंगरौली जितेगा स्वच्छता हम सब का एक संकल्प  सिंगरौली नगर निगम को स्वच्छता रैकिंग मे पहले स्थान पर लायेगे। उन्होने देष के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी को शहर गाव में चलाई जा रही स्वच्छता मुहीम के लिए आभार व्यक्त किया।
  मैराथन दौड़ में सुरंक्षा व्यवस्था का किया गया था पुख्ता इंतजाम: मैराथन दौड़ में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा सुरंक्षा व्यवस्था के लिए चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी। जिसके तहत सभी प्रतिभागी अपने अपने गन्तव्य स्थलो से वापस बिना किसी रूकावट के पहुचे। सुरंक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जहा अपर कलेक्टर डीपी बर्मन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीएम ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, सीएसपी देवेश पाठक, के द्वारा लगातार मानीटरिंग की जा रही थी। मैराथन दौड़ 21 किलोमीटर की दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम स्थान तामसी सिंह ने प्राप्त किया वही दूसरा स्थान बेबी कुमारी तथा तीसरा स्थान मनीषा सिंह ने प्राप्त किया। वही पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान श्याम कुमार विंद, दूसरा स्थान पवन कुमार सिंह तथा तीसरा स्थान अभिषेक ने प्राप्त किया। 11 किलोमीटर महिला वर्ग में प्रथम स्थान जुवेदा खातून ने प्राप्त किया वही दूसरे स्थान पर सीता काली ने तथा तीसरा स्थान मधुप्रिया ने प्राप्त किया। वही पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान चंदन यादव, दूसरा स्थान लवकुष कुमार सिंह तथा तीसरा स्थान एस. शर्मा ने प्राप्त किया। पॉच किलोमीटर महिला वर्ग में सालनी साकेत, दूसरा स्थान कुसुम साकेत तथा तीसरा स्थान सपना कुमारी ने प्राप्त किया। पॉच किलोमीटर पुरूष वर्ग में पहला स्थान चंन्द्रकेश यादव, दूसरा स्थान शिवम गोस्वामी तथा तीसरा स्थान सुनील बैस ने प्राप्त किया। वही पॉच किलोमीटर 60 वर्ष से अधिक आयु वालो में पहला स्थान नरेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान जयनारायण सिंह तथा तीसरा स्थान रिचकनराम ने प्राप्त किया। पॉच किलोमीटर 14 वर्ष से कम आयु वाले बच्चो में पहला स्थान रितेश कुमार ने प्राप्त किया वही दूसरा स्थान बाल्मीक यादव तथा तीसरा स्थान जीतेन्द्र साह नें प्राप्त किया। वही बच्चियो में पहला स्थान अंकिता मिश्रा, दूसरा स्थान कल्पना तथा तीसरा स्थान कुमकुम साह ने प्राप्त किया।  राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के खिलाड़ी बने सहभागी:- रनफार स्वच्छता सिंगरौली हाफ मैराथन में राष्ट्रीय एवं प्रदेष स्तर के खिलाड़ियो ने शामिल होकर दौड़ में शामिल प्रतिभागियो की हौसलाफजाई कर उन्हे सुभकामना दी गई। जिसमें इंदुबाला, मोनिस मिश्रा आईपीएल के खिलाड़ी, जाफर अली रणजी ट्राफी खिलाड़ी , स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. डी.के मिश्रा, ने लोगो का उत्साह बड़ाया। वही यू जस्ट रन कंम्पनी के कोच श्री जाकिर एवं इनकी टीम सागर सानू अंकित की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कलाकरो के द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतिया देकर प्रतिभागियो सहित दर्शको की मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह,बी.पी पाण्डेय, लोकसेवा प्रबंधक रमेश पटेल,थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेय, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर यू.पी सिह, थाना प्रभारी नवानग राघुवेन्द द्विवेदी, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, जिला खनिज अधिकारी ए.के राय, जिला षिक्षा अधिकारी आर.पी पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री विद्युत अजित सिंह बघेल, एलडीएम अमर सिंह, प्राचार्य महाविद्यालय एम,यू सिद्दीकी, डीपीसी आर.के दुबे, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, प्रवीण गोस्वामी, पी.के सिंह, अनुज सिंह, भूपेन्द्र बहादुर सिंह, सहित जिला प्रषासन, नगर निगम पुलिस प्रषासन के अधिकारियो कर्मचारियो का संक्रिय योगदान रहा।  कार्यक्रम के दौरान मेयर काउसिंल के पूर्व सदस्य देवेश पाण्डेय,पूर्व पाषर्द सीमा जयसवाल, सामाजसेवी पूनम गुप्ता, संजय दुबे, वीणा तिवारी, एनसीएल के अधिकारी सतीष झा, पी.के त्रिपाठी, अमरेन्द कुमार एवं एनटीपीसी के अधिकारी गण, औद्योगिक कम्पनियो के अधिकारी, आइइसी मैनेजर अशीष शुक्ला,सीटाडेला प्रबंधक रावेन्द सिंह, स्वच्छता समन्वयक अमित सिंह सहित इस कार्य मे लगे हुये विभिन्न सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।